Maharashtra Election: JK के मुद्दे पर मोदी-शाह की दो टूक, कहा- इनकी 4 पुश्ते आ जाएं तो भी आर्टिकल 370 बहाल नहीं होगी

Maharashtra Election: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के मुद्दे पर चल रहा विवाद अब महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा। उनके इस बयान ने इस मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है, और यह भी संकेत दिया है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलावों पर दृढ़ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, “सोचिए, अलग-अलग जातियों में बंटने से आप कितने कमजोर हो जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं – एक हैं तो सुरक्षित हैं। हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है।” पीएम मोदी ने इस दौरान एकता पर जोर देते हुए लोगों से अपील की कि वे विभाजनकारी राजनीति से बचें और सामूहिक प्रयासों के जरिए देश के विकास में योगदान दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभा में कहा, “जैसे ही कांग्रेस और INDI गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं… दो दिन पहले, उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया… क्या देश यह स्वीकार करेगा?” उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस और गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कदम राष्ट्रीय एकता और अखंडता के खिलाफ है और लोगों से अपील की कि वे ऐसे मुद्दों पर सतर्क रहें और देशहित में निर्णय लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जातिगत विभाजन का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस द्वारा एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेला जा रहा है। यह खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती। यही कांग्रेस का इतिहास है।” उन्होंने कहा कि यह राजनीति समाज को तोड़ने और कमजोर करने का काम करती है, और यह राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक है। पीएम मोदी ने लोगों से एकजुट रहने और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

सांगली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा का वादा पत्थर की लकीर होता है। कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में चुनाव के समय राहुल गांधी और कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोला, जिससे वे चुनाव जीत गए। लेकिन अब खुद मल्लिकार्जुन खड़गे जी भी कहने लगे हैं कि संभलकर वादा करो, पूरा नहीं होता। जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही अपनी पार्टी को नसीहत दे, वो आपसे किए गए वादे कैसे पूरा करेगी?” शाह ने भाजपा के वादों पर भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा जनता से जो वादा करती है, उसे निभाती भी है।

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल बाबा झूठ बोलने की फैक्टरी हैं। वे अग्निवीर योजना को लेकर झूठ फैला रहे हैं कि यह योजना सेना के जवानों को बेकार कर देगी। मैं महाराष्ट्र के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे इस तरह के भ्रम में न आएं, क्योंकि अग्निवीर योजना युवाओं को बेकार करने का नहीं, बल्कि सेना को युवा और सशक्त बनाने का कार्यक्रम है।” शाह ने कहा कि यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के साथ ही युवाओं को अवसर भी देगी।

अमित शाह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, “नरेन्द्र मोदी जी हमेशा से सेना के जवानों का सम्मान करते हैं। इंदिरा गांधी ने ओआरओपी (वन रैंक, वन पेंशन) का वादा किया था, लेकिन 40 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, मगर वो वादा पूरा नहीं हुआ। ओआरओपी का वादा पूरा करने का काम हमारे नेता, आपके प्रिय, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।” उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने ओआरओपी के तहत 10 साल में 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये सेना के जवानों और उनके परिवारों के बैंक खातों में भेजे।