स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर की शान, बॉडीबिल्डर वंदना ( Vandana Thakur ) ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। इस बार उन्होंने मालदीप में आयोजित महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 250 से अधिक बॉडी बिल्डर्स को टक्कर देकर ब्रांज मैडल जीता है। उन्हें 55 किलोग्राम से अधिक की श्रेणी में यह पदक मिला है। भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (आईबीबीएफ) द्वारा मालदीप के कैनारेफ रिजॉर्ट में 15वें वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उन्हें यह उपलब्धि मिली। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर से टॉप बॉडीबिल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें मशहूर बॉडी बिल्डर इंदौर निवासी वंदना ठाकुर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। 5 नवंबर को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 15 नवंबर तक चलना है।
महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं Vandana Thakur
बॉडी बिल्डिंग की फील्ड में वंदना ( Vandana Thakur ) की यह सफलता एक खास उपलब्धि है। अपनी इस सफलता से वंदना महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई हैं। प्रतियोगिता में वंदना ने अपनी ताकत, बेहतरीन फिटनेस, अनुशासन और कठिन मेहनत का प्रदर्शन किया और बड़ी ही कुशलता से 55 किलोग्राम से अधिक का वेट उठाया। अपनी जीत के बाद वंदना ने कहा, मैं अपने देश के लिए कुछ कर पाई। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। अपने देश का गौरव बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य है। यह जीत मेरे कोच, मेरे परिवार और मेरे सभी समर्थकों की मेहनत और विश्वास का परिणाम है।