UPPSC Student Protest : खुले आसमान के नीचे बीती रात, दूसरे दिन भी लोक सेवा आयोग के सामने से क्यों नहीं हट रहे छात्र? टेंशन में प्रयागराज पुलिस

UPPSC Student Protest : प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने प्रतियोगी छात्रों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे छात्रों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। सोमवार को आयोग का घेराव करने पहुंचे कई छात्र 24 घंटे का धरना देने के बाद अपने हॉस्टल वापस चले गए थे, लेकिन मंगलवार शाम होते-होते बड़ी संख्या में छात्र पुनः आंदोलन में शामिल होने लगे। ऐसे में यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेने की संभावना जताई जा रही है।

एहतियाती कदम और पुलिस की तैयारी

पुलिस ने आयोग के आसपास के सभी दुकानों को बंद करवा दिया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। इसके साथ ही, संभावना है कि मंगलवार रात को पुलिस बल आयोग के सामने से छात्रों को हटाने के लिए कठोर कदम उठा सकती है। दूसरी ओर, छात्रों ने इस आंदोलन को आरपार की लड़ाई घोषित कर दिया है। छात्रों ने “न बटेंगे, न हटेंगे” जैसे नारे लगाए और आयोग के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका। इसके साथ ही, छात्रों ने पूरे प्रयागराज में पर्चे बांटकर अन्य छात्रों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है।

राज्य सरकार पर बढ़ा दबाव

सोमवार को छात्रों के धरना प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात को राज्य सरकार ने प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर की खिंचाई की। इसके बाद प्रशासन ने कई बार छात्रों के साथ वार्ता की, लेकिन छात्रों ने अपनी मांगों पर अड़े रहने की बात कही।

छात्रों की मांगें

छात्रों की मांग है कि परीक्षाओं का आयोजन एक दिन में किया जाए और नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की जाए। छात्रों ने यह साफ कर दिया है कि इसके अलावा उन्हें अन्य किसी भी शर्त को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं आयोग ने अपनी ओर से स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी मांग को मानने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में छात्रों के आक्रोश में और बढ़ोतरी हुई है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भी अलर्ट मोड में रहते हुए तैयारी कर ली है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रयागराज में पोस्टर लगाए गए

छात्रों ने पूरे प्रयागराज में UPPSC अध्यक्ष संजय श्रीनेत की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं। इसके साथ ही पर्चे बांटे गए हैं, जिनमें सभी छात्रों से एकजुट रहने और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया है। आयोग के सामने धरना स्थल पर भी छात्रों ने अध्यक्ष के पोस्टर लहराते हुए विरोध में नारेबाजी की।

लखनऊ में भी प्रदर्शन शुरू

प्रयागराज में जारी इस आंदोलन का असर अब लखनऊ में भी दिखने लगा है। PCS-RO/ARO की तैयारी कर रहे छात्रों ने लखनऊ के अलीगंज में विरोध मार्च निकाला। बड़ी संख्या में छात्र श्याम स्वाद के पास से पैदल मार्च करते हुए आयोग के फैसले का विरोध करते नजर आए। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और दो दिन में परीक्षा और नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग उठाई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को समझाकर शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान वहां एसीपी अलीगंज सहित तीन थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रयागराज और लखनऊ दोनों जगहों पर छात्रों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे। सरकार और प्रशासन के सामने इस स्थिति को संभालने की चुनौती खड़ी हो गई है।