स्वतंत्र समय, इंदौर
स्वच्छता में नम्बर वन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नम्बर वन, लम्बी चौड़ी सडक़ें, बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स, सुंदर चौराहे, ये सब इंदौर शहर की पहचान है, लेकिन शहर में बिजली के तारों ( wires ) पर बने मकडज़ाल से शहर की सुंदरता बिगड़ती जा रही है। शहर में तारों का मकडज़ाल इस कदर उलझा है कि इससे पार पाने में बिजली निगम के कर्मी उलझे रहते हैं। जर्जर विद्युत तारों के मकडज़ाल के चलते आए दिन लोकल फाल्ट की समस्या से जहां कर्मचारियों को परेशानी होती है, वहीं शहरवासियों को समय से बिजली नहीं मिलती है। जगह-जगह तारों के जाल से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मामले में इंदौर नगर निगम और पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी मिलकर शहर के बिजली के खंभों से मकड़ हटाने की तैयारी कर रहा है। निगम ने शहर में ऐसे मकड़ जाल वाले बिजली के खंभों की सूची बिजली कम्पनी को सौंप दी है।
ऐसे बनता है बिजली के खंभों पर wires का मकड़जाल
बिजली के खंभों पर सिर्फ बिजली के ही तार ( wires ) नहीं बल्कि वाईफाई केबल, डीटीएच केबल, और सीसीटीवी कैमरे के भी केबल लगे हुए है। तीन दिन पहले ही 60 फीट रोड पर मकडज़ाल में उलझे बिजली के तारों में आग लग गई थी। जैसे तैसे लोगों ने आग पर काबू तो पा लिया था लेकिन जब तक बिजली विभाग के के जिम्मेदार इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाएंगे, तब तक ऐसी स्थिति से निजात मिलने की संभावना नहीं है। तार के मकडज़ाल के बीच अक्सर फाल्ट की समस्या होती रहती है। विभाग के कर्मी फाल्ट ठीक करने आते तो जरूर है, लेकिन उसे ठीक करने में काफी परेशानी होती है।
शहर के कई हिस्सों में छोटे वाहनों का लेते हैं सहारा
शहर में जगह जगह बिजली के तारों के मकडज़ाल बिछा है। ये जर्जर तार लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है। आए दिन इन लटके तारों में फाल्ट होते रहते है जो हादसों को न्यौता दे रहे है। व्दारकापुरी, 60 फीट रोड, जवाहर मार्ग, आड़ा बाजार , अहिल्यापुरा, सराफा के पीछे धान गली, पीपलीबाजार, मोहनपुरा , परदेसीपुरा, मालवा मिल, शिक्षक नगर, बड़ा गणपति चौराहा जैसे क्षेत्र शामिल है। कई बार ये लटकते तार हादसों को अंजाम दे चुके है। तारों के मकड़ जाल के चलते शहर के प्रमुख बाजारों में करंट और फाल्ट होने का भय बना रहता है। शहर के बीच स्थित छोटा सराफा के पीछे बर्तन बाजार से लगे धान गली में बिजली के खंभे पर बिजली के तार इस तरह से उलझे हुए है की किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है।
केबल हटाने के लिए निगम की चेतावनी
इस संबंध में नगर निगम के बिजली विभाग से जानकारी मिंली है की नगर निगम जल्द ही बिजली विभाग के सहयोग से शहर में जहां जहां बिजली के खंभों पर तारों का मकडज़ाल बना हुआ है वहां से मकडज़ाल हटाने की कार्यवाही की जाएंगी। सबसे पहले तारों से वाई फाई और सीसीटीवी की केबलों को हटाया जाएंगा। इस मामले में नगर निगम ने इंटरनेट और टीवी कैबल ऑपरेटरों को चेतावनी दी है की अगले 7 दिन में अपनी कैबलों के मकड़ जाल को हटा लें वरना सख्त कार्रवाई होगी। बताया गया है की नगर निगम ने जिन जिन क्षेत्रों में बिजली के खंभों पर मकडज़ाल बना हुआ है उसकी सूची बनाकर बिजली कम्पनी को भी सौंपी गई है। बताया गया है की नगर निगम की सूची में शहर के 45 क्षेत्र ऐसे है जहां पर बिजली के तारों का मकडज़ाल फैला हुआ है। शहर की सुंदरता बिगाडऩे वाली कैबलों के मकड़ जाल को हटाने का काम निगम ने रीगल तिराहा से मधुमिलन चौराहा (आरएनटी) मार्ग पर किया था। यहां से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर कैबल हटाई गई, लेकिन आरएनटी मार्ग के बाद निगम ने शहर में कहीं पर भी कैबल हटाने की कार्रवाई नहीं की और सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई चेतावनी भी बेअसर साबित हो गई है।