PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? कैसे उठा सकेंगे लाभ ?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ में छोटे और सीमान्त किसानों को ही पात्र माना गया था जिनके पास पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो ,परंतु बाद में इसे विस्तार देते हुए सभी कृषकों के लिए लागू कर दिया गया।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है। 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है।अर्थात प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।

योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था। लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एवं इस योजना में किसानो की दिलचस्पी होने के कारण सालाना खर्च में बढ़ोतरी हुई है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:इस योजना का लाभ किन किसानों को मिल रहा है ?

इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर (4.9 एकड़) खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:कैसे उठा सकेंगे लाभ ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान भाई दो माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, पहला माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर है, दूसरा माध्यम किसान भाई खुद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पीएम किसान योजना के लिए कैसे आवेदन करें

  1. किसान योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा।
  2. वहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के दस्तावेज ले कर जाना होगा।
  3. CSC संचालक को सभी डॉक्यूमेंट दें और किसान योजना में आवेदन करने को कहें।
  4. आवेदन शुल्क देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन हो जायेगा
  5. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है. मात्र 5 से 10 मिनट में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:ऑनलाइन कैसे आवेदन करें

  1. सबसे पहले पीएम किसान योजना में नया आवेदन करने के लिए pmkisan.gov.in/ यह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट है।
  2. अब यहां फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अगले चरण में new registraion पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर सब्मिट करना है।
  5. आधार नंबर सब्मिट करने के बाद किसान योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  6. आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म को सब्मिट कर दें
  7. इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य

भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत देश में 75 %लोग खेती करते है। देश के सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर रहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने खेती करने वाले किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2022 को शुरू किया है। इस योजना के ज़रिए खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना, किसानो को आत्म निर्भर बनाना और सशक्त बनाना है।

पीएम कुछ देर में जारी करेंगे 13वीं किस्त

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। सरकार डीबीटी माध्यम से देशभर के 8 करोड़ किसानों के खाते में 16,800 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर करेगी। 

किन किसानो को मिलेगा 13वि किश्त का लाभ

जिन किसानो ने ई केवाईसी नही करवाई होगी उन किसानो को 13 वी क़िस्त का लाभ नही मिलेगा. और आपको बता दे की जिन किसानो ने ई केवाईसी के साथ-साथ भू-सत्यापन करवाया होगा और साथ में राशन कार्ड भी अपडेट होगा वही किसान 13वि किश्त के लिए योग्य माना जायेगा. जिन किसानो ने ई केवाईसी नही करवाई होगी वह वंचित हो जायेगे क्योकि पिछली बार भी लगभग 2 करोड़ किसानो को सिर्फ ई केवाईसी ना होने की वजह वह इस लाभ से वंचित रह गये थे. इसीलिए इस बार ई केवाईसी करवाना बहुत जरुरी है अगर आपके खाते में आज (27 फ़रवरी 2023 ) को 13वि क़िस्त ना आये तो स्टेटस जाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च कर सकते है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:स्टेटस जानने की सुविधा 

अब आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपने आवेदन का स्टेटस खुद जान सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार नंबर या Mobile Number या Account Number होना चाहिए। जिसकी मदद से आप अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana Helpline Number

अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन नंबरों 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके किस्त न आने की वजह जान सकते हैं। 

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? कैसे उठा सकेंगे लाभ ?