MP News: स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का किया अपमान…….CM के आदेश पर 4 इंजीनियर निलंबित

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को असंवेदनशील तरीके से हटाने का मामला तूल पकड़ गया है। वायरल वीडियो में मूर्ति को गले में पट्टा डालकर जेसीबी से हटाते हुए दिखाया गया, जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई। वहीं इसके चलते 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

गले में पट्टे का वीड़ियों हुआ वायरल

कटनी जिले में केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया के प्रतिमा को गलत ढंग से हटाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसके पीछे की वजह एक वायरल वीडियो है, जिसमें माधवराव सिंधिया की मूर्ति को हटाने के लिए स्टैच्यू के गले में पट्टा डालकर जेसीबी से उठाकर किनारे रखा जा रहा है। दरअसल पूरा मामला चाका बाईपास का है। यहां श्री जी कंपनी की ओर से फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। उसी कार्य के चलते माधवराव सिंधिया स्मारक को हटाया जाना था। इस पर कंपनी ने लापरवाही पूर्वक माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को हटाया है।

युकां नेता ने वायरल किया वीड़ियो

वायरल वीडियो को कटनी के युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था, आज उतने ही अपमानपूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करते हैं सह सम्मान उनकी प्रतिमा वापस से स्थापित की जाए। वहीं, कांग्रेस नेता अमित शुक्ला ने भी इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जानकारी हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट के माध्यम से देते हुए अवगत करवाया है। क्या वो अब बीजेपी राज में हमारे सम्मानित नेता और पूज्य पिता माधवराव सिंधिया के लिए सवाल करेंगे। वहीं, कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने कंपनी के पक्ष लेते हुए कहा कि मूर्ति वजन ज्यादा होने के चलते जेसीबी की मदद ली गई है, लेकिन प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई करेंगे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हुई नाराज

वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है। मामला जैसे ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के संज्ञान में आया तो मामले की निंदा करते हुए तत्काल कटनी कलेक्टर और NHAI के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मूर्ति के विस्थापन सुंदरीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह स्थापित किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता अस्वीकार्य है।

सीएम ने किया चार अधिकारियों को निलंबित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी बाईपास मार्ग पर स्व. माधव राव सिंधिया की मूर्ति को बगैर अनुमति के स्थानांतरित करने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है। परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी आनंद प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी-बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। यहां पर स्व. माधव राव सिंधिया की मूर्ति पूर्व से स्थापित थी। विकास कार्य के लिए प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नए चिन्हित स्थान पर स्थापित की जानी थी। निर्माणकर्ता एजेंसी ने बगैर अनुमति के प्रतिमा स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई है। इसके बाद NHAI के परियोजना निदेशक ने लापरवाही करने वाले सीनियर इंजीनियर मनोज शर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा सहित सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को दोषी पाए जाने पर तुरंत सेवा से निलंबित कर दिया गया है।