दिल्ली में AQI हुआ 450पार उडनखटोले आसमान में अटकें, हवाई और रेल यातायात प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई गंभीर से भी अधिक स्थिति में पहुंच गया है। इससे दिल्ली में जहां एक ओर सांस लेना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर घने कोहरे के कारण देशभर में हवाई यातायात बाधित हो गया है। एनसीआर में कोहरे के चलते फ्लाइटें भी प्रभावित हो रही हैं। वहीं कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटों की उड़ान में देरी हुई।

इंडिगो एयरलाइंस ने भी एक्स पर पोस्ट करके यात्रियों को सलाह दी है। एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्री इस बात को ध्यान रख कर ही यात्रा करें की फ्लाइट लेट हो सकती है। इंडिगो एयरलाइंस ने  राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की स्थिति के कारण यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त समय दें और उड़ान की स्थिति की जांच करें।

फ्लाइटें हुईं लेट यात्री हुए परेशान

दिल्ली में “कोहरा वर्तमान में दृश्यता को प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण  हवाई यातायात धीमा हो सकता है और उड़ानों में भी देरी हो सकती है। सभी एयरलाइन्स ने यात्रा करने से पहले अतिरिक्त समय देने और उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी हैं। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है।

सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया  है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। आईजीआई एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों के प्रस्थान में विलंब का सिलसिला जारी है। इनमें अधिकांश ऐसी उड़ानें रहीं, जिन्हें दूसरे शहरों से यहां आकर उड़ान भरनी थी।

200 से अधिक फ्लाइटें प्रभावित 

एयरपोर्ट सुत्रों का कहना है कि करीब 200 उड़ानों में विलंब की स्थिति पांच मिनट से लेकर एक घंटे या इससे अधिक रही। विलंबित समय का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। दिल्ली के कोहरे के साथ अन्य स्थानों का खराब मौसम या कोहरा भी उड़ानों पर असर डाल रहा है। उदाहरण के लिए यदि पटना में कोहरा है और दिल्ली का मौसम साफ भी हो, तो भी उड़ान में विलंब होगा, क्योंकि पटना से दिल्ली आगमन में विलंब की स्थिति रहेगी। एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी का कहना है कि इस बार कोहरे का असर पिछली बार के मुकाबले कम होना चाहिए।

दक्ष पायलट और कैट-3 तकनीक पर चल रही फ्लाइटें

दिल्ली में कम दृश्यता में भी रनवे पर सुगम संचालन संभव बनाने वाली कैट-3 तकनीक की सुविधा से लैस सभी रनवे काम कर रहे हैं। केवल एक रनवे पर कैट-3 की सुविधा नहीं है और उसके पीछे संसाधनों की कमी नहीं, बल्कि तकनीकी कारण हैं। वहीं, पिछली बार की घटनाओं से इस बार काफी सबक लिया गया है। यदि पायलट दक्ष हैं, तो वे शून्य दृश्यता में भी यहां से उड़ानों का संचालन कर सकते हैं। साथ ही दृश्यता का स्तर कम होते ही लो-विजिबिलिटी प्रोटोकाल शुरू कर दिया जाता है, ताकि उड़ानों के संचालन में कोई दिक्कत नहीं हो।