कहां उलझ गया Convention Center प्रोजेक्ट

विपिन नीमा, इंदौर

जनवरी 2023 में ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर ( Convention Center ) में अप्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हुआ था तब कंवेंशन सेंटर में बैठने की जगह नहीं मिलने के कारण अप्रवासी भारतीय ने जमकर हंगामा किया था। तब तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मेहमानों से माफी मांगते हुए स्टेज से घोषणा की थी की इंदौर में बड़ा कंवेंशन सेंटर बनाया जाएंगा।

Convention Center पर काम शुरू नहीं हुआ

इस घोषणा के बाद आईडीए ने सुपर कॉरिडोर पर स्कीम नम्बर 172 में जमीन तो चिन्ह्ति कर ली है, लेकिन आज तक कंवेंशन सेंटर ( Convention Center ) पर काम शुरु नहीं हुआ है। यह प्रोजेक्ट न तो कागजों से बाहर निकला और न ही धरातल लाने के प्रयास किए जा रहे है। कुल मिलाकर करोड़ों की लागत से बनने वाला कंवेंशन सेंटर महज एक सपना है। कागजों में बने इस प्रोजेक्ट के लिए 17 हेक्टेयर जमीन पर ली गई है जिसमें कंवेंशन सेंटर, मॉल, फाइव तथा थ्री स्टार होटल आदि शामिल है। शहर की जनता को यह कंवेंशन सेंटर की सौगात कब मिलेगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर केवल कागजी कार्यवाही के अलावा और कुछ नहीं हुआ है।

लम्बे समय से शहर को जरूरत है एक बड़े कन्वेंशन सेंटर की

शहर में बढ़ते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए एक बड़ी क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाये जाने की आवश्यकता है , जिसमें लगभग 10 हजार लोग एक साथ बैठ सके ताकि शहर में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों जैसे प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, गौरव दिवस आदि का सुगमतापूर्वक संचालन किया जा सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए आईडीए ने योजना क्रमांक 172 (सुपर कॉरिडोर) पर 17 हेक्टेयर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें 6 हेक्टेयर कन्वेंशन सेंटर के भवन के लिए, 7 हेक्टेयर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए, 2 हेक्टेयर 5 स्टार होटल व मॉल के लिए व 1 हेक्टेयर 3 स्टार होटल के लिए आरक्षित किया गया है। कन्वेंशन सेंटर परिसर में आंगतुकों की सुविधा की दृष्टि से एक्सपो सेंटर, रेस्टोरेंट के साथ ही मीटिंग हॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

माफी मांगते हुए शिवराज को नए कंवेंशन सेंटर बनाने की घोषणा करना पड़ी

इंदौर में कंवेंशन सेंटर की घोषणा के पीछे एक बड़ी घटना जुडी हुई है। गत 8 से 10 जनवरी 2023 तक इंदौर में अप्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जगह नहीं मिलने पर प्रवासी भारतीयों ने हंगामा खड़ा कर दिया थ।. बैठने की क्षमता से ज्यादा लोग प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंच गए थे। इस हंगामें के बाद प्रदेश और स्थानीय सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। मेहमानों को काफी अपमान होना पड़ा था। तब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्टेज से हाथ जोडक़र मेहमानों से माफी मांगी थी। इस आयोजन के तीन दिन बाद इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दस हजार की क्षमता के कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की थी।

जमीन चिन्ह्ति होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका काम

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद तात्कालीन कमिश्नर, कलेक्टर तथा आईडीए के अफसरों ने स्कीम नम्बर 172 सुपर कॉरिडोर का निरीक्षण कर यहां पर 17 हेक्टेयर जमीन चयनित कर जमीन को कन्वेंशन सेंटर के लिए अनुकूल माना। जमीन का चयन होने के बाद कुछ ही दिनों बाद आयोजित हुई आईडीए की बोर्ड बैठक में नए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने पर मुहर लगी। .इसी प्रकार सर्वसुविधायुक्त आधुनिकतम कन्वेंशन सेंटर के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है। तात्कालीन आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा था कि कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने के लिए जल्द ही कंसलटेंट की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।

ऐसा है कंवेंशन सेंटर का प्रोजेक्ट…

  • स्थान – स्कीम नम्बर 172 सुपर कॉरिडोर
  • कुल चयनीत जमीन – 17 हेक्टेयर
  • कंवेंशन सेंटर के लिए – 6 हेक्टेयर
  • व्यावसायिक गतिविधियों के लिए – 7 हेक्टेयर
  • 5 स्टार होटल व मॉल के लिए – 2 हेक्टेयर
  • थ्री स्टार होटल के लिए – 1 हेक्टेयर
  • एक्सपो सेंटर व रेस्टॉरेंट के लिए – 1 हेक्टेयर जमीन