Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय जांच एजेंसियां कैलिफोर्निया पुलिस से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं। अनमोल पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। मुंबई पुलिस ने अनमोल और लॉरेंस दोनों को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में वांटेड घोषित किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें दोनों को आरोपी बताया गया है।
सलमान खान के घर पर फायरिंग के अलावा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल की भूमिका का शक जताया गया था। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में मकोका कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें अनमोल की संलिप्तता की जांच की मांग की गई थी। पुलिस के अनुसार, उन्हें एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसमें अनमोल और एक अन्य आरोपी के बीच बातचीत का जिक्र है। कोर्ट ने इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच और इसे पेश करने का निर्देश दिया था।
Anmol Bishnoi को लॉरेंस गैंग में “छोटे गुरुजी” और “छोटे डॉन” के नाम से जाना जाता है। 25 साल की उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। बताया जाता है कि वह अमेरिका, कनाडा, अजरबैजान, यूएई, पुर्तगाल समेत कई देशों में 1000 से अधिक शूटर्स का नेटवर्क ऑपरेट करता है।
अप्रैल 2023 में अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला की पार्टी में दिखाई दिया था, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप भी शामिल है। मूसेवाला की हत्या की योजना अनमोल ने अपने मामा के बेटे सचिन के साथ मिलकर बनाई थी।