Attack On Anil Deshmukh: प्रचार के आखिरी दिन महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री पर हुआ हमला, कार पर पत्थरबाजी से हुए जख्मी

Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल देशमुख पर एक बड़ा हमला हुआ है। उनकी कार पर पथराव किया गया, जिससे वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में उनके सिर पर चोट लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में अनिल देशमुख गाड़ी की ड्राइवर वाली सीट के पास बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी कार का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है और उनके सिर से खून बहता हुआ देखा जा सकता है।

चुनावी प्रचार के दौरान हुआ हमला

यह हमला कटोल-जलालखेड़ा रोड पर उस समय हुआ जब अनिल देशमुख अपने बेटे सलिल देशमुख के चुनाव प्रचार के बाद नरखेड़ से लौट रहे थे। सलिल देशमुख महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार, 18 नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, और अनिल देशमुख एक जनसभा में भाग लेने गए थे।

अनिल देशमुख का पिछला रिकॉर्ड

अनिल देशमुख अप्रैल 2021 में गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विवादों में आए थे। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके चलते नवंबर 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। करीब एक साल जेल में रहने के बाद दिसंबर 2022 में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जेल में अपने समय के दौरान उन्होंने एक किताब लिखी थी, जिसका नाम “डायरी ऑफ होम मिनिस्टर” है। उन्होंने कहा था कि यह किताब जल्द ही प्रकाशित होगी।