BJP New Office in Bhopal भाजपा ने 2023 विधानसभा के लिए तैयारिया शुरू कर दी है और यह नया कार्यालय भी उन्ही तैयारीयों का एक भाग है यही से होगा नयी सरकार का गठन
BJP New Office in Bhopal भोपाल – भाजपा अपने कुशल मैनेजमेंट के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है और उतने ही विशाल भाजपा के कार्यालय भी होतें जा रहे है| पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओ की जरुरतो और आवागमन की सुविधायों को ध्यान में रख कर भाजपा अपने कार्यालयों का निर्माण करती है ,अब भोपाल में पुरानी ईमारत को जमीन्नदोंज कर नये कार्यालय का काम शुरू हो गया है जिसका आज 27 फरबरी 2023 को प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने निरिक्षण किया |
100 करोड़ होगी लागत –
सूत्रों के अनुसार इस कार्यालय की निर्माण लागत लगभग 100 करोड़ रूपए होगी और यह कार्यालय सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओ से लेस होगा अभी राजधानी भोपाल में 7 नंबर स्थित भाजपा कार्यालय के नवीन भवन बनने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नया दफ्तर 7 नंबर कार्यालय पर ही पुराना आरटीओ भवन बन गया है |
बताया जा रहा है कि जब तक बीजेपी का नया कार्यालय BJP New Office in Bhopal नहीं बन जाता तब तक बीजेपी अपना कामकाज यहीं से करेगी ,बीजेपी ने जिला प्रशासन से यह कार्यालय किराए पर लिया है | हालाँकि इस कार्यालय
छत पर उतर सकेगा हेलिकॉप्टर
बताया जा रहा की इस कार्यालय में सभी सुविधायों के साथ -साथ आवागमन का भी ख्याल रखा गया है,जब भी बड़े पदाधिकारी राजधानी में आते है और जब वे एअरपोर्ट से कार्यालय तक सडक मार्ग से आते है तो कार्यकर्ताओ के स्वागत और सत्कार से वे कार्यक्रम में देर से पहुँच पाते है और कार्यक्रमों में देरी होती है इस असुविधा से बचने के लिए अब बड़े नेता पदाधिकारी एअरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा सीधे कार्यालय पहुंचेंगे जिससे समय की बचत होगी |
प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के साथ निरिक्षण के दौरान विजयराघगढ़ के विधायक संजय पाठक ,विजय अठवाल, और अशोकनगर नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मानोरीया मौजूद रहे |