अमेरिका वर्तमान में अवैध रूप से रह रहे अवैध प्रवासी से परेशान है वहीं अमेरिका में सरकार बदलने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अवैध प्रवासियों को खदेड़ने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लगाने का निर्णय लिया है। आपातकाल लगाने के बाद अमेरिका प्रवासी भारतीयों को बाहर कर देगा। वहीं भारत के पीएम मोदी ने भी इस मूहिम का समर्थन करते हुए भारत के भगोड़े अपराधियों को भारत को सौपने की बात भी ट्रंप के सामने रखी है।
अमेरिकी आर्मी भी होगी मुहिम में शामिल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ आर्मी बलों सहयोग लेने की बात कही है। इसके साथ ही अमेरिका ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का निर्णय लिया है। अमेरिका चाहता है कि अब अमेरिका में अवैध प्रवासी प्रवेश करने से रोक लगा दी जाए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध है।अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सैन्य बलों का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, इस मामले को लेकर अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाएगा
सोशल साइट्स पर की आपातकाल की पुष्टी
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स सोशल साइट पर किए गए एक पोस्ट पर रि-पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की है। इसमें टॉम फिटॉन ने एक्स पर लिखा था कि खबरे हैं कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना के जरिए घुसपैठियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है।” इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बात रखी। वहीं अमेरिका के सीमा सुरक्षा प्रमुख ने चेतावनी दी है कि डेमोक्रेटिक शासित राज्य जो इस मुहिम में सहयोग नहीं करेगे वह उनके रास्ते से हट जाए। सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने कहा कि उनका प्रशासन पहले 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को अमेरिका बाहर निकाल देगा।
“ट्रैवल एजेंट” बन गए सीमा सुरक्षा एजेंट
अमेरिका में भी भ्रष्ट्राचार शायद चरम में है कि यहां पर कार्यरत्त सीमा सुरक्षा एजेंट ही अवैध प्रवासियों का प्रवेश अमेरिका में करा रहे है। सीमा सुरक्षा प्रमुख ने अपने ही सीमा सुरक्षा एजेंटों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे सीमा सुरक्षा एजेंट ही अवैध तरीके से बाहरी देश के नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश करा रहे है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के आंकडों से पता चलता है कि 2020 के बाद अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ गई है।
मोदी ने भी किया मुहम का समर्थन
मोदी ने भी जी-20 सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात में अपराधिक प्रवृत्ति के प्रवासी भारतीयों को भारत को सौपने की बात रखी है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिका में बसे अवैध प्रवासियों को अब अमेरिका से बाहर करने का मन बना लिया है।