Marijuana – गांजा फूक कर आप भी कमा सकते है 88 लाख रूपए महीने बस आपको इस कंपनी में नौकरी करनी होगी और गांजा(Marijuana) फूंकना होगा
गांजा (Marijuana): हाल ही में एक अजब और गजब मामला सामने आया है जहां Germany की एक कंपनी ने गांजा (Marijuana) फूंकने के लिए नौकरी निकाली है और इतना ही नही बलकी कंपनी इस काम के लिए मोटी सैलरी भी ऑफर कर रही है हालांकि इस जॉब को ‘Most intoxicating job’ भी बोला जा रहा है। cannabis tester की ये नौकरी पाने वाले को महीने के करीब 88 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी। सैलरी सुनकर कोई भी इस नौकरी के लिए Apply करना चाहेगा लेकिन इस नौकरी के लिए बहुत सी शर्ते हैं.
नौकरी के Advertise के मुताबिक, आपको सिर्फ Ganja(Marijuana) फूक कर इसकी क्वालिटी परखनी है. इसके बदले में 88 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी. ऐसी अजीब और अन्देखी नौकरी देने वाली कंपनी का नाम Cannamedical बताया जा रहा है | ये Cannamedical कंपनी Germany की है और इसने ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ (Cannabis Sommelier) के पद के लिए विज्ञापन निकाला है|
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी एक Cannabis Expert की तलाश कर रही है जो उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी चेक कर सके और इन्हें एक ऐसे Employee की तलाश है जो उनके प्रोडक्ट को सूंघ कर quality की परख कर सके और महसूस कर सकें और फूंक भी सके। कंपनी अपने विकास के लिए अच्छा माल बेचना चाहती है ताकि उसका कारोबार और ग्राहक बढ़ें और इस काम के लिए उन्हें सटीक व्यक्ति की तलाश है। इंप्लॉई को मैटीरियल की क्वालिटी भी चेक करनी होगी।
व्यक्ति के पास होना चाहिए Ganja(Marijuana)पीने का लाइसेंस
Ganja (गांजा) (Marijuana): जिस व्यक्ति को कंपनी हायर करना चाहती है वो व्यक्ति Cannabis Expert होना चाहिए और उसके पास पहले से ही Cannabis पीने का लाइसेंस होना चाहिए यानी वो Germany में Legally Cannabis फूंक सकता हो साथ ही उसका cannabis patient होना भी जरूरी है. जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की नौकरी ऑफर हुई है।
इसके पहले भी एक American Company ने इस तरह की नौकरी का ऑफर निकाला था, जिसमें इंप्लॉई को महीने के तीन लाख रुपये सैलरी ऑफर की गई थी। कई देशों में cannabis का प्रतिबंध होता है तो कई देशों में इसे लीगल करने पर विचार चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर कैनबीस लीगलाइजेशन को लेकर चर्चा में आए थे। फिलहाल गांजा फूंकने पर लाखों रुपए देना यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
Cannabis को हिंदी में भांग का पौधा कहते हैं और इस पौधे से तीन Drug तैयार होते हैं- Ganja, Bhang और Charas
Ganja Cannabis के फूलों से तैयार किया जाता है. आमतौर पर इन्हें जलाकर इसके धुएं का सेवन किया जाता है. Smoke किया जाता है. लेकिन इसे प्रत्यक्ष खा भी सकते है और घोलकर पीने के ढंग भी होते हैं. चरस Cannabis के पौधे से निकले Resin से तैयार होती है. Resin यानी पेड़-पौधों से जो चिपचिपा सामग्री निकलती है . हिंदी में इसे राल कहते हैं. चरस को ही हशीश या Hash भी कहते हैं.
Bhang Cannabis की पत्तियों और बीजों को पीसकर बनती है. फिर इसे सुविधा के मुताबिक़ लोग इसका सेवन करते है. ये तीनों Psychoactive Drug हैं. इसमें THC नामक केमिकल होता है और ये THC खून के साथ हमारे दिमाग तक पहुंच जाता है और उसमें गड़बड़ करने लगता है. हमारा दिमाग अपना सारा काम Neurons की मदद से करता है, लेकिन गांजा पीने के बाद Neurons कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं और व्यक्ति को High करता हैं. High यानी इनसे जो नशा चढ़ता है, उसे High होना कहते हैं.