MP Congress Meeting: कांग्रेस की बैठक में छलके जीतू पटवारी के आंसू, मीटिंग में नहीं पहुंचे ये सीनियर नेता, कहा- ‘सभी के सहयोग के बिना…’

MP Congress Meeting : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बैठक के दौरान भावुक हो गए और वरिष्ठ नेताओं से सहयोग की अपील की। यह घटना गुरुवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक के दौरान हुई।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें कठिन परिस्थितियों में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं से समर्थन और सहयोग की विनम्रता से मांग की। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने जीतू पटवारी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं, हर मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं, और सरकार के खिलाफ मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं।

मीटिंग में नहीं पहुंचे ये सीनियर नेता

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो सके। भंवर जितेंद्र सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शादी-ब्याह के सीजन के कारण कुछ सदस्य नहीं आ पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सुझाव भेजे हैं।

बैठक में वार्ड, मोहल्ला और पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटियों के गठन को लेकर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ पर मोहल्ला कांग्रेस कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें 30-40 घरों को शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर भी कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटियों में खाली पदों को भरने के लिए मानदंड तय करने पर विचार किया गया। जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।