मध्यप्रदेश Congress कार्यसमिति में दिग्विजय, कमलनाथ नहीं आए

स्वतंत्र समय, भोपाल

जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस ( Congress ) अध्यक्ष बनने के बाद पहली प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि एमपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाई जाएगी। इसी तरह, शहरी क्षेत्रों में हर 50 घरों के बीच एक अलग कमेटी का गठन किया जाएगा।

Congress पार्टी दिल्ली के रिमोट से नहीं चलती

भंवर सिंह ने कहा-एमपी की कांग्रेस ( Congress ) पार्टी दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती। यहां समन्वय बनाने का काम होता है। राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर काम किया जाता है। उन्होंने कहा-बैठक में कांग्रेस को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस पर सहमति दी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेताओं के बैठक में शामिल न होने पर सिंह ने कहा-शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण कुछ सदस्य नहीं आ पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सुझाव दिए हैं। जीतू पटवारी के भावुक होने पर प्रदेश प्रभारी ने कहा-पटवारी मेहनत कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं, हर मुद्दा उठा रहे हैं और सरकार के खिलाफ आवाज बनकर लड़ाई लड़ रहे हैं। वरिष्ठ नेताओं ने उनका समर्थन किया है। जितेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नियुक्तियों का क्या क्राइटेरिया होगा। इस पर चर्चा हुई और जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की बैठक होगी।

बैठक के बाद भावुक हुए पटवारी

गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक के बाद सीनियर नेताओं से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने कठिन परिस्थितियों में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन सभी के सहयोग के बिना यह कार्य पूरा नहीं हो सकता। मैं सभी से विनम्रता से सहयोग मांगता हूं ताकि जिम्मेदारी का सही निर्वहन कर सकूं।

बैठक में नहीं आए ये नेता

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, अजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, विधायक आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार, प्रवीण पाठक, कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन समेत अन्य नेता बैठक में शामिल नहीं हुए ।