Kailash Vijayvargiya बोले- राऊत बयान के जरिए निकाल रहे अपना फस्ट्रेशन

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर के राजवाडा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत का अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जश्न मनाया। विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जलेबी भी खिलाई। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने कहा की संजय राऊत अपना फस्ट्रेशन बयान के जरिए निकाल रहे है। उद्धव ठाकरे को यह बात दिमाग से निकाल देना चाहिए कि राऊत उनके आदमी है। राउत को शिवसेना में पूरी तरह शरद पवार ने प्लांट किया है। महाराष्ट्र में शिवसेना की हार का बहुत बड़ा कारण राऊत है। उद्धव ठाकरे में कोई योग्यता नहीं है। वे सिर्फ बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद है।

Kailash Vijayvargiya बोले- कांग्रेस जीतती है तो सब ठीक

मंत्री विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने कहा कि, मुख्यमंत्री का चयन पार्टी नेतृत्व और गठबंधन वाले तीनों दल के नेता करेंगे। मगर महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिली सफलता और कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जब कांग्रेस जीत जाती है तो सब ठीक है और जब हार मिलती है तो ईवीएम को दोषी ठहराया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तो पहले ही ईवीएम को लेकर कह दिया था कि उन्हें किसी ईवीएम वाले ने बताया है कि भाजपा जीत रही है। जब हारते हैं तो कपड़े फाड़ते हैं।

शिवसेना की हार का बड़ा कारण संजय राऊत: विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने कहा कि, अगर महाराष्ट्र में बीजेपी ईवीएम के कारण जीत रही तो झारखंड में क्यों नहीं जीती। प्रजातंत्र में हार और जीत को स्वीकारने का साहस होना चाहिए।शिवसेना में पूरी तरह पंवार ने प्लांट किया है। महाराष्ट्र में शिवसेना की हार का बहुत बड़ा कारण संजय राऊत है। शरद पंवार और उद्धव का बेमेल गठबंधन है। उद्धव ठाकरे में कोई योग्यता नहीं है। वे सिर्फ बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद है।

महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं की मंशा, फडणवीस मुख्यमंत्री बने

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन हो, इस सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि यह फैसला तो हमारा हाईकमान और तीनों दलों के नेता करेंगे, पर कार्यकर्ताओं की मंशा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने। महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं से जो बात हुई है, उसमें उन्होंने अपनी मंशा जाहिर की है। सभी एकमत है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।