एडिशनल डीसीपी को मुबंई पुलिस ने किया डिजिटल अरेस्ट! , वीड़ियों कॉल देख उड़े होश

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को मुबंई पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फिर डिजिटल अरेस्ट करने वाले मुबंई पुलिस के एक अधिकारी ने खुब धमकाया। नकली मुबंई पुलिस अधिकारी ने एडिशनल डीसीपी राजेश दंड़ोतिया पर क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसके बाद उनसे वीडियो स्टेटमेंट लेने के लिए वीडियों कॉल किया। परंतु जैसे ही वीडियों कॉल पर मुबंई पुलिस के अधिकारी ने वर्दी वाले पुलिस अधिकारी एडिशनल डीसीपी राजेश दंड़ोतिया को देखा तो उसके होश उड़ गए क्योकि वह नकली मुबंई पुलिस अधिकारी बन कर इंदौर के एडिशनल डीसीपी को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास कर रहा था वहीं इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो एडिशनल डीसीपी राजेश दंड़ोतिया ने बनवा कर सबकों इस तरह की घटनाओं से सावधान रहने की अपील की है।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि एक साइबर ठग ने फोन लगाकर डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। डीसीपी ने ठग से पुरी बात की और आखिर में वीडियो स्टेटमेंट देने के दौरान अपनी असली पहचान बताई। इसके बाद तो ठग के होश उड़ गए और उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई

क्रेडिट कार्ड के दूरुप्रयोग का लगाया आरोप

साइबर ठग ने फोन करके सबसे पहले क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाया। वहीं जब डीसीपी ने कहा कि मैंने यह नहीं किया है।  किसी ने मेरे नाम से दूरूप्रयोग किया होगा। इसके बाद ठग लगातार उन्हें धमकाते हुए दो घंटे के अंदर मुंबई के पुलिस स्टेशन में आकर बयान दर्ज कराने का कहने लगा।

वीडियो कॉल में ठग के उड़े होश

वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी को देख ठग के होश उड़ गए। इसके बाद ठग चेहरा छुपाने लगा। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनवा लिया। ठग का वीडियों आम जनता में वायरल किया जा रहा है जिसमें डीसीपी ने साइबर ठगों से सावधान रहने का संदेश दिया।