युपी के संभल में हुई हिंसा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और अन्य पांच लोगों के खिलाफ संभल के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने 21 लोगों को पहले ही हिरासत में ले रखा है।
संदिग्ध लोगो पर रखी जा रही नजर
संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने न केवल 21 लोगों को हिरासत लिया बल्कि 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पैदल गश्त कर रही है। पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर भी नजर रख रही है। यहां लगातार माहौल को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे है। बतां दें कि संभल हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है।
ये है विवाद का कारण
19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में जाम मस्जिद के अंदर हरिहर मंदिर होने का दावा किया था। कोर्ट ने उसी दिन सर्वे का आदेश दे दिया था। जिसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। 19 को ही मस्जिद में वीडियोग्राफी कराई गई थी। इसके बाद एडवोकेट कमिश्नर ने दूसरे चरण की वीडियो ग्राफी कराई। इसी दौरान बवाल हो गया। वहीं मुस्लिम समुदाय का कहना है कि हर मस्जिद में ही मंदिर होने का दावा क्यों किया जा रहा है. यदि कोर्ट में दाव लगा है तो कोर्ट को दूसरे पक्ष को भी अपना जवाब पेश करने के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। वहीं हिन्दू पक्ष का कहना है कि यदि मस्जिद के अंदर मंदिर नहीं है तो सर्वे के दौरान मंदिर के अवशेष कैसे मिलते है। इससे साबित होता है कि मंदिर पर बलात कब्जा करके मस्जिद बनाई गई है। जिसके विरूद्ध अब हिंदूओं ने आवाज उठाई है तो वहीं राजनैतिक पार्टिया मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते दंगे भड़का कर आपसी वैमनस्य बढ़ा रही है। दंगे में सपा के सांसद और विधायक के बेटे की सहभागिता इस बात को स्पष्ट करती है कि दंगे राजनीति के लिए भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।