स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए 6 दिनों की विदेश यात्रा पर हैं। सोमवार को वे लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट पहुंचे और कार्यप्रणाली समझी।
CM Mohan Yadav ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने पत्नी के साथ ब्रिटेन के पार्लियामेंट स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, पीएस राघवेन्द्र सिंह मौजूद थे। बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम ने कहा-मप्र में ऐसी सभी संभावनाएं हैं। जिसके बलबूते पर वह देश और दुनिया में निवेशकों को आकर्षित कर सके। हमारी सरकार बनने के बाद लगातार टूरिज्म, हेल्थ, एजुकेशन ऐसे सभी सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर संभावना है। मप्र को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सुविधाओं के लिए जनसुविधाओं के लिए पर्याप्त धनराशि के साथ राज्य में इन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना है तो हमें सभी निवेशकों को आमंत्रित करना पड़ेगा।
दुनिया के निवेशक मध्यप्रदेश में इन्वेस्ट करने को तैयार
सीएम ने कहा- हमने संभाग स्तरीय रीजनल कॉन्क्लेव की सफलता के बाद देश में और अब देश के बाहर दुनिया में खासकर ब्रिटेन, जर्मनी ऐसे कई देश हैं, जिनके यहां कई निवेशक हमारे राज्य में निवेश करने को तैयार हैं। टेक्नोलॉजी और अलग-अलग सेक्टर में बड़ा लाभ मिल सकता है। सभी निवेशकों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कर रहे हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम हर जगह अपनी बात रखें। आज ब्रिटेन आए हैं, इसके बाद जर्मनी भी जाएंगे। बाकी समय मिलेगा तो दूसरे और देशों में जाएंगे।
सीएम ने की भारतीय उच्चायोग के साथ निवेशकों से चर्चा
सीएम डॉ.यादव ने अपने यूके दौरे के पहले दिन भारतीय उच्चायोग, लंदन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक विकास, तकनीकी सहयोग और वैश्विक निवेश को लेकर प्रदेश की योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। सीएम ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा ब्रिटेन से शुरू करने पर खुशी व्यक्त करते हुए भारतीय उच्चायोग के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि मैं अपनी इस महत्वपूर्ण यात्रा की शुरूआत यूके से कर रहा हूं।