छत्तीसगढ़/रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन जारी है ,अधिवेशन में आज सुबह झंडावंदन किया जा रहा था जो की कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा किया गया था | इसी कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी मौजूद थी | अधिक धुप होने के कारन उनका सुरक्षाकर्मी छाता लिए खड़ा था,और कार्यक्रम सुकारू रूप से जारी था इसी वाक्य को लेकर प्रधानमंत्री ने सोनिया गाँधी और कांग्रेस पर हमला बोला | प्रधानमंत्री PM Narendra Modi ने एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा है। मोदी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भले बन गए हों, लेकिन सबको पता है कि असली पावर कहां है। .
मोदी ने कहा
PM Narendra Modi ने चुनावी रैली के मंच से सोनिया गाँधी पर बड़ा हमला बोला | प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर दिए जा रहे बयानों को लेकर भी विपक्ष को खूब घेरा। उन्होंने कहा- कांग्रेस को लगता है कि जब तक PM Narendra Modi जिंदा हैं,तब तक उनकी दाल नही गलने वाली, इसलिए वे सभी कह रहे हैं ‘मर जा मोदी, मर जा मोदी ‘और कोई कह रहा है ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश कह रहा है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’। PM Narendra Modi ने कहा इससे पता चलता है | कहा जिस तरह खरगे के साथ बर्ताव होता है उसे पूरी दुनिया देख भी रही है और समझ भी रहे है की रिमोट का कंट्रोल किसके हाथ में है |
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के नेताओं का करती है अपमान
मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस किस तरह कर्नाटक से नफरत करती है. कर्नाटक के नेताओं का अपमान कांग्रेस की पुरानी संस्कृति का हिस्सा है. जिस किसी से भी कांग्रेस के परिवार विशेष को दिक्कत होने लगती है, उसकी कांग्रेस में बेइज्जती शुरू कर दी जाती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस परिवार के आगे एस निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल जी जैसे नेताओं का अपमान कैसे किया गया था, हर कर्नाटक के लोग जानते हैं.