अपने ड्यूटी टाइम के दौरान एक टीआई साब को शॉपिंग करना भारी पड़ गया। वहीं टीआई को एसपी ने संस्पैंड कर दिया। इस घटनाक्रम से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, मामला ग्वालियर जिले का है। यहां पर मुरैना के रिठौरा थाना प्रभारी अपने ड्यूटी टाइम में थाने से ग्वालियर शॉपिंग मॉल पहुंच गए वहीं ग्वालियर डीबी मॉल में शापिंग करते हुए जिले के एसपी से भी उनकी मुलाकात हो गई वहीं यह मुलाकात टीआई साब को भारी पड़ गई । एसपी ने बिना अनुमति के अपना थाना छोड़ने को लेकर टीआई साब को सस्पेंड कर दिया।
एसपी सख्ती की है पूरे जिले में चर्चा
रिठौरा थाना टीआई जितेंद्र दौहरे ग्वालियर के डीबी मॉल में परिवार के साथ शापिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात जिले के एसपी से हो गई। उस समय तो एसपी ने टीआई से कुछ नहीं कहा। लेकिन बाद में एसपी ने उनके सस्पेंसन का आदेश निकाल दिया। अब टीआई को पुलिस लाइन में रहना होगा और उन्हें रोजाना गणना में शामिल होना होगा। वही एसपी ने आदेश में जिक्र किया है कि टीआइ ने थाना छोड़ने से पहले न किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति नहीं ली। वहीं बिना अनुमति के थाना छोड़ दिया। एसपी ने इसे अनुशासन हीनता मान कर सस्पेंड कर दिया।