स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) यूके की यात्रा के बाद जर्मनी पहुंचे। गुरुवार को उन्होंने जर्मनी के बावेरिया स्टेट के मंत्री और स्टेट चांसलर-इन-चीफ डॉ. हरमन से मुलाकात की। सीएम ने इस मुलाकात के बाद कहा-जर्मनी की आबादी बहुत थोड़ी सी है और इनमें भी ज्यादातर बुजुर्ग हो चुके हैं या फिर इस अवस्था को पहुंचने के करीब हैं।
CM Mohan Yadav ने एमपी ने निवेश की संभावनाओं पर की बात
सीएम यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा-जर्मनी में टेक्नोलॉजिकल फील्ड में वर्कर्स की जरूरत है, हमारे यहां भी युवाओं को रोजगार की जरूरत है। दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं, इसलिए भाषा की बाधा दूर करने के लिए हम एमपी में लैंग्वेज इंस्टीट्यूट खोलकर युवाओं को आगे बढ़ाएंगे। सीएम ने जर्मनी में उद्योगपतियों से एमपी में निवेश की संभावनाओं पर भी बात की। इसके पहले यूके में सीएम को एमपी के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। वे तीन दिन यूके के दौरे पर रहे, जो बुधवार को ही पूरा हुआ।
ग्लोबल समिट के लिए दिया न्योता
मुख्यमंत्री ने कहा-हम जब वैश्विक स्तर की कॉन्क्लेव करेंगे, इसके लिए हमने इन्हें आमंत्रित किया है। हम यहां के उद्योगपतियों से बात करेंगे, कंपनियों से भी बात करेंगे। एक अच्छी बात उन्होंने कही कि एक-दूसरे के राज्यों में लोगों को टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने में हमारे अधिकारी स्तर पर जो कठिनाइयां आती हैं, वो भी कम होंगी और हम भी उसे कम करेंगे।
सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद जर्मनी तेजी से डेवलप हुआ
सीएम ने कहा-नई टेक्नोलॉजी के बल पर सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद जिस ढंग से जर्मनी आर्थिक समृद्धशाली ताकत बनकर निकला है, ये दुनिया के सामने एक आदर्श उदाहरण है। जर्मनी की आबादी लगभग सवा आठ करोड़ है, लेकिन आज यह विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा-जर्मनी की टेक्नोलॉजी से हमारे यहां के उद्योगपति लाभ लें, खासकर ऑटोमोटिव सेक्टर में, इनके वाहन बहुत उन्नत प्रकार के हैं।