स्वतंत्र समय, छतरपुर
बागेश्वर ( Bageshwar ) धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक करीब 160 किलोमीटर की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके भक्तों से ओरछा न आने की अपील की है।
Bageshwar धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, दूसरी यात्रा में शामिल हो जाना
बागेश्वर ( Bageshwar ) धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रशासन द्वारा सूचना मिली है कि यात्रा समापन के एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में लोग ओरछा पहुंच गए हैं। पदयात्रा में पहले से ही 30-40 हजार पदयात्री चल रहे हैं। यहां पर किसी को भी किसी तरह की समस्या, कष्ट न हो, धक्का-मुक्की न हो इसलिए जो भक्त ओरछा के लिए आ रहे हैं वो यहां न आएं। लगभग दो लाख से ऊपर भक्त यहां पहुंच गए हैं। इस बात को लेकर कल के लिए मन भयभीत हो रहा है। इसलिए जो भी भक्त अपने घरों से, गांवों से, वाहनों, ट्रेन-बस द्वारा पदयात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, वो वहीं रुक जाएं, पदयात्रा लाइव देख लें। आप लोग दूसरी यात्रा में शामिल हो जाना। दर्शन बाद में कर लेना। उन्होंने कहा कि 29 तारीख को श्री रामराजा सरकार के चरणों में ध्वज चढ़ाकर पदयात्रा का समापन होगा।
पदयात्रा राष्ट्रगान और हनुमान चलीसा से शुरू
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सनातन हिंन्दू एकता पदयात्रा रोज की तरह राष्ट्रगान और हनुमान चलीसा से शुरू हुई। निवाड़ी से यात्रा शुरू होकर शाम करीब 4 बजे बरुआसागर पहुंची, जहां लोगों के साथ समरसता भोज था। सभी समाजों के साथ बैठकर महाराजश्री ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। सभी समाजों के साथ सौहार्दपूर्वक भोजन करने के बाद यात्रा विश्राम स्थल के लिए रवाना हुई। ओरछा तिराहे पर देर शाम यात्रा पहुंची, जहां महाराजश्री ने कहा कि बिना सडक़ पर निकले लोगों को एकजुट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य मजहबों में कई जातियां होने के बावजूद जब धर्म की बात आती है तो सभी एकजुट हो जाते हैं। ठीक उसी तरह हमें भी अपने धर्म के लिए आपसी भेद-भाव, जात-पात, छुआ-छूत यह सब भूलना पड़ेगा।
लव जिहाद से निपटना है तो एक हो जाओ
महाराजश्री लगातार लोगों से पूछते हैं कि क्या भारत को बांग्लादेश बनाने की तैयारी है, या फिर यहां भी अल्पसंख्यक बनने वाली लाइन में खड़ा होना है। लव जिहाद और लैंड जिहाद के चक्कर से बाहर निकलना है तो सब एकजुट हो जाओ। पदयात्रा में वामन पीठाधीश्वर वैदेही वल्लभशरण दास महाराज, मध्यप्रदेश पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, राजस्थान के हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, मंदसौर जिले के सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, श्री रामराज संकल्पना ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय हिंद वाहिनी संगठन अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद द्विवेदी राजू, राष्ट्रीय महामंत्री नवीनचंद शुक्ला, राष्ट्रीय मंत्री शरद नामदेव, राकेश तिवारी, कमलेश नामदेव, एडवोकेट संजय प्रताप सिंह, मनीष गुप्ता, आकाश कनौजिया, विकास कनौजिया सहित राष्ट्रीय हिंदू वाहनी संगठन व श्रीराम राज्य संकल्पना ट्रस्ट के कार्यकर्ता शामिल हुए।