स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
यूएस-यूएई सहित भारत और कई अन्य देशों में ई.कोली बैक्टीरिया ( bacteria ) के कारण जोखिम बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक छह वर्षीय लडक़ी की ई. कोली बैक्टीरिया के संक्रमण से मृत्यु हो गई। उसकी मां का कहना है कि यह संक्रमण संभवत: उसे चीज बर्गर खाने के बाद हुआ। बर्गर खाने के तुरंत बाद वह बीमार पड़ गई, समय के साथ उसकी तबीयत बिगड़ती गई जिससे अंतत: उसकी मौत हो गई। मेडिकल टेस्ट ने पुष्टि की है कि लडक़ी को ई. कोली बैक्टीरिया के नए स्ट्रेन के कारण संक्रमण हुआ था। यूएस के साथ यूएई और भारत में भी कई स्थानों पर इस बैक्टीरिया की पुष्टि की गई है। बढ़ते जोखिमों को देखते हुए सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये संक्रमण एक नई महामारी का कारण बनने वाला है?
ई. कोली bacteria का प्रकोप
हाल के सप्ताहों में, अमेरिकी सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बर्गर बेचने वाली एक कंपनी में इस्तेमाल होने वाले प्याज में ई. कोली बैक्टीरिया ( bacteria ) की पुष्टि की थी। इससे पहले यूएस के 13 स्टेट्स में कम से कम 75 लोग बीमार हुए थे। प्रकोप के बाद, कंपनी ने कथित तौर पर बर्गर बेचना बंद कर दिया था। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में गाजर में भी ई.कोली के संक्रमण की बात सामने आई थी।
केरल में पानी के सैंपल में मिला बैक्टीरिया
भारत के भी कुछ हिस्सों में ई. कोली बैक्टीरिया की पुष्टि की गई है। केरल के कोच्चि में कई लोगों के बीमार पडऩे के बाद कुछ इलाकों से एकत्र किए गए पानी के सैंपल में ई.कोली बैक्टीरिया की मौजूदगी का पता चला। पिछले सप्ताह करीब 16 लोगों ने दस्त और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की थी, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने सैंपल एकत्रित किए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी लोगों को इस बैक्टीरिया के संक्रमण और इसके जोखिमों से बचाव को लेकर अलर्ट किया है।