क्या ‘पापा’ बांग्लादेशी हिंदुओं को नहीं बचा सकते: Umang Singhar

स्वतंत्र समय, भोपाल

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है। अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा-हिंदुस्तान में प्रदर्शन करने से क्या होगा? क्या बांग्लादेश हमारे देश से बड़ी महाशक्ति हो गया? मोदी जी हैं, तो क्यों नहीं निर्णय लेना चाहते?

Umang Singhar बोले- प्रधानमंत्री बांग्लादेशी हिंदुओं को बचा सकते हैं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) ने कहा-मैं यहां के हिंदुओं से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री अगर चाहें, तो वहां के हिंदुओं को बचा सकते हैं। जब आप यूक्रेन और रशिया की बात कर रहे थे, उस समय के वायरल वीडियो सभी ने देखे, जब कहा गया कि पापा ने युद्ध रुकवा दिया, तो पापा क्या बांग्लादेश के हिंदुओं को नहीं बचा सकते? सिंघार ने कहा-पूरी कांग्रेस पार्टी साथ है, चलिए कब चलना है, प्लेन से हम लोग चलने के लिए तैयार हैं। कब बांग्लादेश को कूच करना है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि सिर्फ हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा बांग्लादेश के मुद्दे पर कुछ करेगी।

उमंग ने पूछा- देश में प्रदर्शन क्यों?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा-प्रदर्शन देश में क्यों? बांग्लादेश की लड़ाई है। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से हटकर बांग्लादेश बनाया था। इसमें भारत की भूमिका थी, एक कूटनीति थी, जो आज हमें समझ आती है। लेकिन, आरएसएस शिशु मंदिर में आज भी अखंड भारत का नक्शा दिखाता है, तो क्या अखंड भारत की आरएसएस को चिंता नहीं है। बांग्लादेश को जब अपना हिस्सा मानते हो और जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ऐसे आक्रमण हो रहे हैं, तो हिंदुओं की बात करने वाले कहां हैं।