शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। अपर कलेक्टर जी.एस.धुर्वे द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले 118 आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए।जनसुनवाई में चंदेरी निवासी रजत शर्मा द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति दिलाये जाने,ग्राम शहवाजपुर निवासी फल्लूराम अहिरवार द्वारा रास्ता दिलाये जाने,ईसागढ़ निवासी मुकेश सेन द्वारा काबिज भूमि पर पट्टा दिलाये जाने, ग्राम मथाना निवासी श्यामलाल अहिरवार द्वारा पेंशन का भुगतान कराये जाने,ग्राम जरोली निवासी रतनसिंह अहिरवार द्वारा बी.पी.एल कार्ड बनवाये जाए |
अशोकनगर निवासी पहलवान सिंह द्वारा मत्स्य पालन हेतु लोन दिलाये जाने,ग्राम छीपोन निवासी राजधर सिंह द्वारा दंबंगों द्वारा जमीन पर बलपूर्वक कब्जा किये जाने,ग्राम खैराभान निवासी मुस्कान यादव द्वारा पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने,नईसराय निवासी प्रहलाद शिवहरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराये जाने,ग्राम सिलवारकला निवासी राधेश्याम द्वारा जनवरी माह का राशन दिलाये जाने,अशोकनगर निवासी मुन्नीबाई द्वारा अवैध कब्जा हटवाये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्र नरवरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रियंका सिंह एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
#आवेदकों