स्वतंत्र समय, इंदौर
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी.) द्वारा महाकुंभ ट्रेन ( Mahakumbh Train ) भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से महाकुम्भ पुण्य यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति एवं इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यह गाड़ी 5 रातों और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
Mahakumbh Train में तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी
महाकुंभ ट्रेन ( Mahakumbh Train ) के लिए यात्रियों को 19,950 रुपए प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी) और 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) देना होगा। इस यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सडक परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं। भोपाल से महाकुम्भ पुण्य यात्रा के लिए रवाना होगी।
आईआरसीटीसी टेंट सिटी की बुकिंग
आईआरसीटीसी पोर्टल पर अलग से महाकुंभ प्रयागराज में आईआरसीटीसी टेंट सिटी की बूकिंग भी की जा रही है। इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते है।