विपिन नीमा, इंदौर
इलेक्ट्रिक बसों के साथ अब शहर में डबल डैकर बस ( double decker bus ) का परिचालन शुरु होने की तैयारियां होने वाली है। 45 दिनों का ट्रायल रन पूरा होने के बाद डबल डेकर बस वापस मुम्बई के लिए रवाना हो गई है। सफल ट्रायल रन को देखते हुए शहर में तीन नई डबल डेकर बसों का आगमन होने वाला है। पहले चरण में तीन नई बसे आएगी। इसके लिए जल्द ही टैंडर प्रक्रिया शुरु की जा रही है।
double decker bus का ट्रायल रन पूरी तरह सफल
नई बसों के आते ही अब डबल डेकर बसों ( double decker bus ) का कमर्शियल रन भी शुरु हो जाएंगा। बसों के आने के बाद रुट्स तैयार किए जाएंगे। डबल डैकर बसें चलाने के मामले में इंदौर प्रदेश का पहला शहर बन जाएंगा। इंदौर में डबल डेकर बस का ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा। इसमें कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आई। ट्रायल रन के दौरान शहर के लोगों ने बस को नजदीक से देखा और बस में सफर भी किया। डबल डेकर बस के लिए शहर की सडक़ों पर पर्याप्त जगह है। यह बात भी सही है कि बीआरटीएस कॉरिडोर में डबल डेकर बस नहीं चल सकती है, क्योंकि बस स्टॉप की हाइट, डबल डेकर बस की हाइट से 5 फीट छोटी है। कॉरिडोर पर केवल सिंगल बस ही दौड़ सकती है। डबल डेकर बस 18 अक्टूबर को इंदौर आई थी और 20 अक्टूबर से इसका ट्रायल रन शुरू हुआ था। बस का ट्रायल रन आष्टा के रहने वाले बस ड्राइवर सुनील कुमार ने लियाा।
शहर के अलग अलग हिस्सों में दौड़ती रही बस
इंदौर में डबल डेकर बस का ट्रायल रन लगभग 45 दिनों तक चला। शहर के चारों तरफ बस दौड़ती नजर आई। डबल डेकर बस का ट्रायल रन 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका था। यह बस सुबह 11 बजे सीटी बस ऑफिस निकली और शाम को ट्रायल रन पूरा कर वापस लौट आती। बताया गया है की यह बस का ट्रायल रन प्रतिदिन 100 से 125 किलोमीटर होता था। यह सिलसिला 45 दिनों तक चला। इस दौरान शहर के लगभग 50 से भी ज्यादा लोगों ने डबल डेकर बस का निशुल्क आनंद लिया। हालांकि बस का अधिकांश ट्रायल रन बीच शहर से दूर हुआ है। ट्रायल रन के दौरान डबल डेकर बस ने सिटी बस आफिस से देवगुराडिय़ा ट्रेचिंग ग्राउंड , पितृ – पर्वत , एबी रोड राऊ स्थित मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी , राऊ – पीथमपुर रोड , अरविंदो हॉस्पिटल सुपर कॉरिडोर, फिर एयरपोर्ट , खजराना, बड़ा गणपति, रणजीात हनुमान, खजराना, समेत अलग अलग क्षेत्रों में बस लगातार दौड़ती रही।
मुम्बई रवाना हुई डबल डेकर बस
इंदौर में डबल डेकर बस के ट्रायल रन के लिए मुम्बई से बुलवाई गई थी। गत दिनंों बस वापस मुम्बई के लिए रवाना हो गई है। मुम्बई से बस लेकर आए मुम्बई के डबल डेकर बस ड्रायवर ने पहले इंदौर के ड्रायवर को दो दिनों की ट्रेनिंग देकर सारे सिस्टम बताए। अब Þजल्द ही इंदौर में आईसीटीएसएल डबल डेकर बस का संचालन शुरु करने वाली है। सोमवार को सम्पन्न हुई आईसीटीएसएल बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है की शहर में तीन डबल डेकर बसों के साथ कमर्शियल रन प्रारंभ होगा।