एक साल के कार्यकाल में बीस साल की कर्मठता का राजनीतिक जोश है….

प्रखर – वाणी

नई ऊर्जा , नई सोच और नए जज़्बे से लबरेज हौसलों में बेशुमार…देखते ही देखते एक बरस की हो गई प्रदेश की मोहन सरकार…तमाम कयास लगाए गए मगर सभी नैपथ्य में भंग हो गए…पहली बार बने नौजवान मुख्यमंत्री के भी स्थापित रंग हो गए…अपनी दिव्य और सुदीर्घ दृष्टि से भाजपा की विरासतयुक्त बागडौर थामी…तब केन्द्र के इस फैसले से भौचक रह गए थे सब नामी – गिरामी…मगर ये सच है कि किसी की भी काबिलियत को कम आंकना नाइंसाफी है…लगातार दौड़भाग कर अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर लेते है मोहन ये ही काफी है…अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि दो नदी जोड़ो योजना को अंगीकार किया…कवि हृदय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने को साकार किया…

दो राज्यों से एमओयू कर पार्वती-कालीसिंध-चम्बल प्रोजेक्ट और केन-बेतवा नदी परियोजना आगे बढ़ रही है…प्रधानमंत्री का सामीप्य पाकर 17 हजार करोड़ जुटाकर विश्व की पहली नदी जोड़ो परियोजना परवान चढ़ रही है…राजस्थान से चले बीस सालाना संघर्ष को दो नए मुख्यमंत्रियों ने विराम दिया…ग्यारह जिलों के हजारों किसानों को सिंचित भूमि का इनाम दिया…मोहन के मोहजाल में फंसकर विरोधी भी खामोश हैं…एक साल के कार्यकाल में बीस साल की कर्मठता का राजनीतिक जोश है…केन्द्र सरकार से तालमेल के साथ गाड़ी आगे बढ़ती जा रही है…परिपक्वता की इबारत गढ़कर सरकार विकास की सीढ़ी चढ़ती जा रही है…मंत्री मण्डल का विस्तार हो या निगम मण्डल में नियुक्ति…हर किसी समस्या की केन्द्रीय वरदहस्त कर देता है मुक्ति…

धड़ाधड़ कामों का सिलसिला बदस्तूर जारी है…अपने तालमेलवादी दृष्टिकोण से मोहन सब पर पड़ रहे भारी है…संघ के संग चल हिन्दुत्व के संरक्षण में मचल गए…ताश से हताश नहीं हुए राजनीति की बिसात पर सारे कार्ड चल गए…कहते हैं न कि जब राजयोग प्रबल हो तो बल खुद ब खुद जुट जाता है…सत्ता तक पहुँचने की कुण्डली में बलवान ग्रह बैठे हों तो अंकुश का पैमाना टूट जाता हैं…कभी उज्जैन से ही पहलवान मंत्री हुआ करते थे जिनको कुश्ती में पटकनी देकर आगे आ गए…देखते ही देखते अपने ही हूनर से मोहन पूरे देश-प्रदेश में छा गए…जो भी हो बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे और आप यूँ ही तरक्की करते रहो…मध्यप्रदेश को शिखर पर पहुँचाने हेतु खजाने में नीति और नियत भरते रहो…कुम्भ का अमृत तुम्हारे लिए जीवनदायिनी प्रतिफल बनेगा…अच्छे काम का अच्छा नतीजा तुमको ही मिलेगा…