AI से व्यापार के तरीके बदलने की संभावना

स्वतंत्र समय, इंदौर

टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एवं सीए शाखा इंदौर द्वारा ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) एवं प्रोफेशन’ विषय पर इंदौर में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे सीए अभिषेक गांग द्वारा संबोधित किया गया। टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जे पी सराफ ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) मशीनों में मानवीय बुद्धिमत्ता का अनुकरण है, जिन्हें मनुष्यों की तरह सोचने और कार्य करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है।

आज नई चीज नहीं है AI

पहले यह धारणा थी कि मशीनें सिर्फ दिए गए इंस्ट्रक्शंस ले आधार पर ही डेटा प्रोसेस करती हैं लेकिन एआई ( AI  ) से मशीनों में सीखना, तर्क करना, समस्या-समाधान, धारणा और भाषा की समझ सहित सभी क्षमताओं का समावेश हो चुका है। सीए अभिषेक गांग ने बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आज के परिदृश्य में कोई नई चीज़ नहीं है; हम लोग इसे डे टू डे लाइफ में उपयोग कर रहे हैं। चाहे व्हाट्स ऐप में मेटा हो या यू ट्यूब पर हमारी पसंद के कंटेंट का सजेशन हो। उन्होंने कहा कि हमारे प्रोफेशन में भी अब एआई का उपयोग सामान्य रूप से होने लगा है यहाँ तक कि सीए इंस्टिट्यूट ने भी अपना चैट जीपीटी लांच कर दिया है जिसमें हम अपनी सारी कंप्लायंस चेक कर सकते हैं। एक सीए यह भी चेक कर सकता है कि कौन कौन से डिस्क्लोजर उसे करने है, कौन कौन सी ऑडिट रिपोर्ट जारी करनी है। डेटा को एनालाइज कैसे करना है तथा कैसे उपयोग करना है यह सब एआई से संभव है।

AI तेजी से हमारे बीच जगह बना रहा है

इसके अलावा एआई जिस तेजी से हमारे बीच जगह बना रहा है इसके लिए हमने कुछ प्रीकॉशंस भी रखना चाहिए जैसे हम जो भी एआई यूज कर रहे हैं उसका पैड वर्जन ही उपयोग करें। उन्होंने अग्रेजी की कहावत ‘नो सच थिंग ऐज़ फ्री लंच’ बताते हुए कहा कि फ्री में कभी कुछ नहीं मिलता। मुफ्त की चीजों में हिडन कॉस्ट हमें देना होती है जो कि सामने सामने तो नहीं दिखतीं लेकिन हमें अंतत: महंगी पड़ती हैं। मुफ्त के सॉफ्टवेर में हमें डेटा सिक्योरिटी से कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एआई के फायदे तो हैं लेकिन यह हमें मेंटल एवं फिजिकल स्तर पर अकर्मण्य बनाते हैं। यह हमारी रिसर्च कैपेबिलिटीज़ को कम करता है अतएव इसका उपयोग को कंट्रोल्ड मैनर में ही करना उचित होता है। सेमिनार का संचालन टीपीए के संयुक्त सचिव सीए प्रणय गोयल ने किया। इस अवसर पर सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी, सीए अजय सामरिया, सीए उमेश गोयल, सीए अजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।