स्वतंत्र समय, शहडोल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल और मऊगंज के दौरे पर रहे। पहले शहडोल के ब्यौहारी ब्लॉक में बनाए गए सरसी आइलैंड ( Sarsi Island ) रिसॉर्ट का शुभारंभ किया। इस रिसॉर्ट को मध्य प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने बाण सागर डैम के बैक वॉटर पर बनाया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि हमारे शहडोल का ये सरसी आइलैंड अंडमान निकोबार से कम नहीं है। इसके शुरू होने से यहां अब पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। आज मैंने यहां 352 करोड़ के विकास कार्य जनता को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने गीता जयंती मनाई लोगों को इसमें बुरा लगा। इसमें गलत क्या है। लोगों को पहले राम पसंद नहीं थे। कोर्ट गए, सुप्रीम कोर्ट गए। जब भगवान कृष्ण का नाम लेता हूं, तो लोग विरोध करते हैं। कहते हैं- ये राम और कृष्ण सुनाता है। तो सुनो तुम्हारी छाती पर चढक़र तुमको राम-कृष्ण सुनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस वालों को क्या हो गया है। जब हिंदुओं पर बात आती है, तो ये अपना मुंह छिपाए घूमते हैं।
Sarsi Island को मैहर और उमरिया से जोड़ा
सरसी आईलैड ( Sarsi Island ) को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर और इटमा घाट जिला उमरिया से जोड़ा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट, एक जेट स्की, मिनी क्रूज, ड्रायवर डोरमैट्री, पार्किंग, कैफेटेरिया और जन सुविधाएं विकसित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया।
पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार
पर्यटन-संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक अनुभव देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।
इन कार्यों का भूमि पूजन-लोकर्पण किया
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम के दौरान करीब 31.68 करोड़ रुपए की लागत से पूरे हुए 22 विकास कार्यों का लोकार्पण । लगभग 352 करोड़ रु की लागत के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। सीएम ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि यहां जितने भी निर्माण कार्य होने वाले हैं। सभी गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बोटिंग के साथ होगा लंच-डिनर
रिसॉर्ट में खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक शानदार रेस्टोरेंट भी है। टूरिस्ट बोटिंग के दौरान भी लंच, स्नैक्स समेत डिनर का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है।
बच्चों के लिए खास प्ले जोन
पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। सरकार को उम्मीद है कि 14 दिसंबर को उद्घाटन के बाद शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देश भर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।