स्वतंत्र समय, इंदौर
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के साथ ही इंदौर क्लाइमेंट मिशन ( Climate Mission ) व विकास कार्यो पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व सांसद एवं महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, आयुक्त शिवम वर्मा, सभापति मुन्ना लाल यादव की उपस्थिति में पार्षदो के साथ बिचौली हप्सी स्थित सिटी फॉरेस्ट में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचेतक कमल वाघेला ने किया एवं आभार स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला ने माना। इस अवसर पर स्वच्छ मिशन के अमित दुबे द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से गोल्डन क्लब सिटीज एवं स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वेक्षण के संबंध में प्रजेंटेशन दिया गया।
Climate Mission के बारे में लोगों को दें जानकारी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि पार्षदों के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी को दृष्टि कर सकते हुए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है जिसमें हमने पिछली बार जो एक काम शुरू किया था कि स्वच्छ वार्ड की कंपटीशन और श्रेष्ठ पार्षद प्रतियोगिता जिसमें परसों दोनों अपनी बड़ी अच्छी भूमिका निभाई। लेकिन आज के इस अवसर पर मेरे आपसे दो आग्रह है एक पिछले दो सालों में हमने जो काम किया है उसका एक बार फिर से हम अवलोकन करें अपने-अपने वार्ड के लिए जो आपने संकल्पना की है उसमें आप कितने आगे बढ़े उसका एक आकलन करें और बचे हुए काम को आने वाले शेष कार्यकाल में हम कैसे पूरा करें। क्लाइमेट मिशन ( Climate Mission ) के चेतन सिंह सोलंकी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता का सिरमौर है लेकिन इसके साथ ही कुछ और नया भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा उत्सर्जन को कम करने के लिए हम सभी को अपने घरों की बिजली को 20फीसदी काम करने का संकल्प लेना होगा, समस्त जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में घर घर जाकर नागरिकों को इंदौर क्लाइमेट मिशन के बारे में जानकारी दें और चौपाल लगाकर लोगों से इस पर चर्चा करें। नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता के लिए स्वच्छता अभियान की तरह ही ऊर्जा उत्सर्जन की प्रतियोगिता का आयोजन करें जिसमें जो सबसे ज्यादा बिजली बचाएगा उसे सम्मानित किया जाए, ऊर्जा के क्षेत्र में हम सब आत्मनिर्भर बने और अपने व्यवहार में भी ऊर्जा बचत के लिए कम करें, उन्होंने कहा कि इंदौर क्लाइमेट मिशन मानवता का मिशन है।
आयुक्त शिवम वर्मा ने आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही देश में आयोजित होने वाली गोल्डन क्लब सिटी प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में देश की वाटर प्लस सिटी और सेवन स्टार सिटी सम्मिलित होगी जिसमें अभी सबसे पहले प्रथम प्रतिभागी इंदौर है, उन्होंने कहा कि इंदौर पहला शहर है जो इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुआ है इन शहरों के लिए अलग से टूल किट जारी की जाएगी, साथी गोल्डन क्लब सिटीज प्रतियोगिता में जो मापदंड तैयार किए गए हैं वह नगर निगम इंदौर के स्वच्छता मॉडल से प्रेरित होकर किए गए हैं या हम सबके लिए गर्व की बात है।