विपिन नीमा, इंदौर
एआईसीटीएसएल ( अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ) की ओर से मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर ( Bus Queue Shelter ) बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। शहर में इलेक्ट्रिक बसों का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हजारों की संख्या में लोग अपने दफ्तरों और आवश्यक काम के लिए प्रतिदिन बसों से सफर करते हैं। इसी को देखते हुए बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में कुल 600 स्थानों पर बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में 200 नए क्यू शेल्टर का निर्माण होगा। इसके बाद जैसे जैसे चरण पूरे होते जाएंगे वैसे वैसे काम आगे बढ़ता जाएंगा। 200 शेल्टर के लिए नगर निगम और एआईसीटीएसएल ने स्थानों का चयन कर लिया है। ये सारे शेल्टर पीपीपी मॉडल पर रहेंगे। क्यू शेल्टर बनाने वाली कम्पनी हर माह नगर निगम को 11 हजार 500 रुपए देगी, जबकि विज्ञापन के अधिकार कम्पनी के पास रहेंगे। संबंधित कम्पनी ने पीपीपी मॉडल पर शेल्टर के लिए डिजाइन तय कर लिया है।
मॉडर्न और हाईटेक Bus Queue Shelter रहेंगे
जानकारी के मुताबिक शहर में सिटी बसों का संचालन बहुत अच्छे से हो रहा है,लेकिन शहर के कई रुट्स ऐसे है जहां पर यात्रियों के लिए क्यू शेल्टर ( Bus Queue Shelter ) नहीं है, जिसके कारण यात्रियों को खड़े खड़े बसों का इंतजार करना पड़ता है। पिछले दिनों एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में बस क्यू शेल्टर प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया है की शहर में 600 स्थानों पर क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। पहले चरण में 200 स्थानों का चयन किया गया है। बताया गया है की चयनित स्थलों पर मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाए जाने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। इस मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इसमें हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इलेक्ट्रिक बसों से यात्रियों को मिल रही है राहत
जानकारी के मुताबिक शहर में लोक परिवहन सेवा के क्षेत्र में इंदौर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस समय शहर में एकमात्र डबल डेकर बस से ट्रयल रन चल रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो का प्रथम चरण जनवरी माह में गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 3 तक 6 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो का कमर्शियल रन प्रांरभ हो रहा है। अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी शुरु हो रहा है। बताया गया है की बीआरटीएस व अन्य रुटों पर चल रही इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने के नतीजे अच्छे आ रहे है। शहरवासी इलेक्ट्रिक बसों को काफी पंसद कर रहे है। इन बसों में बैठने के लिए आराम दायक सीटें है, महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था है। बसों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है। क्यू शेल्टर बनने से यात्रियों को बसों के इंतजार के लिए खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। शहर में बीआरटीएस और अन्य रुटों पर लगभग 25 से 30 इलेक्ट्रॉनिक बसें हैं. जो हर रोज फरार्टा भरती है। बसों के जरिए हर दिन लगभग शहर के हजारों यात्री सफर करते हैं.। औसतन 8000 से 10000 यात्री प्रतिदिन इन बसों में यात्रा करते हैं। विभिन्न रुटों पर लगभग 200 स्थानों पर बस शेल्टर की सुविधा प्रदान की जाएगी। नगर निगम को इन बस क्यू शेल्टर के निर्माण से अच्छी राशि प्रीमियम और संबंधित कम्पनी को मिलने वाले विज्ञापन के हिसाब से प्रति वर्ग फीट शुल्क मिलेगा। चयनित कम्पनी स्वयं के खर्चे पर नगर निगम की ओर से बताई गई डिजाइन और गुणवत्ता पर क्यू शेल्टर का निर्माण करेगी। इन्हें एल्युमिनियम एवं अन्य मेटल से बनाया जाएगा। कम्पनी बस क्यू शेल्टर पर नगर निगम के निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए विज्ञापन प्रदर्शित कर सकेगी। साफ-सफाई का भी ध्यान रखेगी।
यात्रियों के लिए होगा मददगार
बताया गया है की निश्चित ही एआईसीटीएसएल की तरफ से शहर में 200 जगहों पर बनने वाले यह मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर यात्रियों के सफर को आसान बनाने में काफी मददगार होगा। इसके अलावा शहर में होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह बस क्यू शेल्टर काफी मददगार होगा। इसके साथ ही यह समाज के सभी तबके बच्चे, महिला और बुजुर्ग सभी के लिए सुविधाओं की सौगात लेकर आएगा।
बस क्यू शेल्टर में रहती हैं इस तरह की सुुविधाएं…
-
इस बस क्यू शेल्टर पर वहां से गुजरने वाली सभी बसों के नंबर और विवरण का उल्लेख होगा।
-
इस बस क्यू शेल्टर में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाया गया है।
-
दिव्यांग लोगों के लिए रैंप की भी सुविधा होगी।
-
इस बस क्यू शेल्टर पर अनाउंसमेंट सिस्टम की भी सुविधा होगी, जिसके माध्यम से जो लोग देख नहीं सकते हैं, उन्हें बस के बारे में समय-समय पर जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
-
जीपीएस सिस्टम से भी बस क्यू शेल्टर को लैस किया जाएगा, इससे किसी रूट की बस अभी कहां पर ही इसकी भी जानकारी मिल सकेगी।
-
यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बस क्यू शेल्टर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।