शुक्रवार को संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त कर दिया गया, जब लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के दौरान, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दो महत्वपूर्ण विधेयकों – संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024 – को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजे जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी मिल गई।
इसके बाद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई कथित धक्का-मुक्की की घटना का उल्लेख किया। उन्होंने सदन की गरिमा और मर्यादा की सुरक्षा को सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया और कहा कि संसद परिसर में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि ऐसा हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की धुन बजाने के लिए निर्देश दिया, और उसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।