MP News : भोपाल के रियल एस्टेट कारोबारी और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद हुई है।
52 ठिकानों पर कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में कुल 52 ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिनमें से 49 भोपाल के, 2 इंदौर और 1 ग्वालियर में है। इस छापेमारी में राजेश शर्मा के 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है, जिनमें ज्वेलरी का भंडार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सोने और कैश की भारी बरामदगी
जांच टीम ने रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस क्रेटा गाड़ी बरामद की, जिसमें दो बैग में करीब 52 किलो सोना मिला। इसका बाजार मूल्य लगभग 42 करोड़ रुपये आंका गया है। इसके अलावा, टीम ने 10 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की।
कंस्ट्रक्शन और खनन कारोबार से जुड़ी जांच
राजेश शर्मा का कंस्ट्रक्शन और खनन कारोबार कई जगहों पर फैला हुआ है। उनकी कंपनी को सीएम राइज स्कूल के निर्माण का ठेका भी मिला था। इसके अलावा, उनका संबंध कई सत्ता पक्ष के नेताओं से भी माना जाता है, जिससे उन्हें बड़े ठेके मिलने में मदद मिली।
ग्वालियर और इंदौर में भी छापे
ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई, जो प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री का काम करते हैं। इसके साथ ही, इंदौर में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आदित्य गर्ग के ठिकानों पर भी जांच की गई।
राजेश शर्मा के कारोबार में 300 करोड़ रुपये का निवेश भी सामने आया है, और इस निवेश में छत्तीसगढ़ के बड़े खनन कारोबारी का नाम जुड़ा है। ये जांच अभी भी जारी है और इसके नए खुलासे हो सकते हैं।