Indore News : इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां बीजेपी के पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार को देर रात जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। हालांकि, मामले में कई बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पार्षद को जल्द ही जमानत मिल गई।
पार्षद समेत 5 लोग जुआ खेलते पकड़े गए
यह घटना इंदौर के बरसाना गार्डन बायपास रोड पर घटित हुई, जहां पुलिस ने गुरुवार की रात 5 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इनमें बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र कैलाश चंद्र पाटीदार (खजराना), प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, दीपक गोकलदास मोहनवाने, भरत केदारमल अग्रवाल, और धीरज प्रकाश जैन शामिल थे। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 54 हजार रुपये जब्त किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, जब बीजेपी पार्षद के नाम का खुलासा हुआ, तो रात में कई बड़े बीजेपी नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और मामले में नरमी बरतने की कोशिश की। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई की और पार्षद को आरोपी बना दिया।
पार्षद को मिली जमानत
हालांकि, जमानत के बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया। पुष्पेंद्र पाटीदार खजराना इलाके से वार्ड 40 के पार्षद हैं और बीजेपी से जुड़े होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।