नए साल से पहले किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, इन राज्यों के किसानों को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार ने आगामी नए साल के पहले किसानों को एक अहम तोहफा दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कोपरा (गरी का गोला) की कीमतों को लेकर नया प्राइस पॉलिसी 2025 लागू किया गया है।

कोपरा की कीमतों में भारी वृद्धि

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मिलिंग कोपरा की कीमत में पिछले साल के मुकाबले 422 रुपये का इजाफा किया गया है। अब यह 11,582 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी। वहीं, बॉल कोपरा की कीमत में भी 100 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है, जिससे इसकी नई कीमत 12,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

कर्नाटक में सबसे ज्यादा उत्पादन

अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कर्नाटक देश में कोपरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, जहाँ कुल उत्पादन का 32.7 प्रतिशत हिस्सा आता है। इसके बाद तमिलनाडु (25.7%), केरल (25.4%), और आंध्र प्रदेश (7.7%) का स्थान है।

सरकार ने कोपरा खरीद के लिए 855 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस प्रक्रिया में NAFED और NCCF दोनों केंद्रीय नोडल एजेंसियों की भूमिका होगी, और राज्य सरकारों के निगमों का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।