स्वतंत्र समय, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ ( Mahakumbh ) की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी बीच कुंभ मेला प्रशासन ने नाविकों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मेला प्रशासन ने यह फैसला नाविकों की लंबे समय से चल रही मांग के बाद लिया है। बता दें, प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
Mahakumbh में किराया बढ़ोतरी से नाविकों में खुशी
महाकुंभ ( Mahakumbh ) के लिए प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि महंगाई बढऩे के बावजूद कई वर्षों से नावों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इसे देखते हुए प्रशासन का यह फैसला नाविकों के हित में है। अपर मेलाधिकारी ने बताया कि नावों का किराया बढऩे के बाद अब यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी श्रद्धालु से तय किराए से ज्यादा किराया ना लिया जाये। इसके लिए नाव के किराए की नयी सूची तैयार की जा रही है।
सभी घाटों पर किराए की लिस्ट लगायी जाएगी
नावों के किराए में की गई बढ़ोतरी के बाद अब यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी श्रद्धालु से तय किए गए किराए से ज्यादा किराया न लिया जाए। इसके लिए पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए नाव के किराए की नई सूची भी तैयार की जा रही है। एडीएम मेला के मुताबिक, सभी घाटों और पार्किंग स्थल में इस लिस्ट को लगा दिया जाएगा।
नाविकों को मिला बीमा कवर का लाभ
प्रयागराज के संगम के इस समय 1455 नाव चलाई जा रही है। महाकुंभ के समय आसपास के जिलों से नावों के आने के बाद इनकी संख्या 4 हजार के पार जा सकती है। अब तक जो नाविक हैं, उन्हें दो लाख बीमा कवर का लाभ पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था। नए लोगों को भी लाइफ जैकेट और बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा।