मंत्री एवं विधायक के बीच चल रहा checkmate का खेल

रामानंद तिवारी, भोपाल

सागर जिले से विधायक एवं पूर्व मंत्री वर्तमान मंत्री के बीच शह-मात ( checkmate ) का खेल चल रहा है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह वर्तमान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कार्यप्रणाली को लेकर निरंतर आग बबूला हो रहे हैं। हालांकि भूपेंद्र सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रहे हैं, उन्होंने हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्हें भी आड़े हाथ लेते हुए कह दिया कि उन्हें पार्टी में आए हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं।

checkmate के खेल में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं

मंत्री ना बन सके भूपेंद्र सिंह अपने बयानों से पार्टी की किरकिरी करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव अपने तीखे बयानों की वजह से जाने जाते हैं। लेकिन अभी कुछ समय से वे मूक दर्शक की भूमिका में नजर आ रहे है। अब भूपेंद्र सिंह एवं गोपाल भार्गव की राजनीतिक गतिविधियों में कौन कूटनीति और कौन चाणक्य नीति का सहारा ले रहा है यह हम सबके सामने है। इन नेताओं के आपसी द्वंद्व के चलते सागर जिले में एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई खास उपलब्धि देखने को नहीं मिली है। जब कि सागर जिले में 8 विधायक हैं।

उद्योगों की बात ही होती रही, जमीन पर नहीं आए

उद्योग क्षेत्र नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आता है, यहां उद्योग लगवाने का दावा विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया करते रहे हैं। जनता को नए उद्योग लगवाने का भरोसा भी देते रहे ताकि बेरोजगारी जैसी समस्याओं को दूर किया जा सके, इस पर सालभर बात भी खूब हुई। उद्योगों के कॉन्क्लेव भी हुए। निवेश के आंकड़े भी दिए, हालांकि यह अब तक जमीन पर नहीं आए हैं। बंड़ा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने वीरेंद्र सिंह लोधी ने प्राचार्य की अनियमितताओं की जांच व कार्रवाई के लिए लिखा है। अब तक यह मामला अंजाम तक नहीं पहुंचा है। बंडा नगर पालिका में भी बड़ी हेराफेरी की गई थी, इस मामले को विधायक ने विधानसभा में भी उठाया था। बावजूद इसके बीते एक साल में ज्यादा कुछ हुआ नहीं है।

स्वीकृत रूटीन काम ही हो रहे

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्र में भी रूटीन काम हो रहे हैं या पिछली विधानसभा के दौरान स्वीकृत हुए कामों को कराया जा रहा है। बीती सरकार में प्रमुख मंत्री होने के नाते जनता बड़ी आशाएं लेकर चल रही है। अब तक कोई नया काम क्षेत्र में नहीं आया।

सुरखी क्षेत्र में भी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं

जिले की 8 विधानसभा में एक सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश शासन में मंत्री हैं। सरकार में अहम भूमिका में हैं बावजूद इसके बीते एक साल में मंत्री का क्षेत्र होने के बाद एक बड़ी उपलब्धि नजर नहीं आती है। रीजनल कॉन्क्लेव में डाटा सेंटर के नाम पर बड़ा निवेश होने की उम्मीद भी बंधी है लेकिन वह भी विवादित है।