जनभागीदारी समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि उदयराज सिंह ( गोलु ) दरबार ने की मांग
अली असगर /मनावर- हमारा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। क्षेत्र के बड़े हिस्से में जनजातीय वर्ग निवास करता है। वही महाविद्यालय में भी जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी ज्यादा संख्या में अध्ययनरत है। भगवान बिरसा मुंडा जननायक होने के साथ-साथ आदिवासी समाज के पथ प्रदर्शक व प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर करने से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र के गौरव के रूप में महाविद्यालय का नामकरण सभी को गौरवान्वित करेगा।
उक्त मांग सांसद प्रतिनिधि उदयराज सिंह (गोलू) दरबार ने जनभागीदारी समिति की बैठक मैं पुरजोर तरीके से रखी। जिसे समिति अध्यक्ष और सदस्यों ने मान कर करतल ध्वनि के साथ भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर महाविद्यालय का नाम रखने का प्रस्ताव पारित किया। शीघ्र ही नगर का शासकीय महाविद्यालय भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय के नाम से पुकारा जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय मनावर के सभागृह में जनभागीदारी समिति की बैठक जनभागीदारी अध्यक्ष सौरभ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य आरसी पांटेल , सांसद प्रतिनिधि उदयराज सिंह(गोलू) दरबार,एवम जनभागीदारी समिति सदस्यगण धीरज बालेश्वर,अंकित खंडेलवाल,मयूर(भूपेंद्र) पंवार,विकास पाटीदार,शक्ति चौहान,जितेंद्र सोनी,पिंकी वास्केल,सुमित सोलंकी,कुंदन मुकाती,मायंकसिंह चौहान,एवम महाविद्यालय के प्रोफेसर उपस्थित रहे।
बैठक में महाविद्यालय का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नामकरण करने का निर्णय लेने के साथ महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा अनुशासन एवम शिक्षा के माध्यम पर जोर देकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चयन करने एवम विश्वविद्यालय स्तर तक रैंक लाने हेतु प्रयासों पर चर्चा , छात्रों हेतु नवीन केंटीन का निर्माण व संचालन , महाविद्यालय के छात्रों को पीएचडी हेतु यही मनावर महाविद्यालय में शोध केंद्र खोलने कि प्रक्रिया कि अनुमति पारित कि गई।
महाविद्यालय के सामने हाइवे रोड़ पर स्पीड ब्रेकर, व बस स्टॉपेज लगाने का निर्णय , महाविद्यालय प्रांगण में सीमेंट कि कुर्सियां, 10 अतिरिक्त कंप्यूटर बढ़ाने, संबंधित मुद्दों पर चर्चा एवम सहमति कर निर्णय किए गए । बैठक में पूर्व छात्र समिति बनाने की घोषणा भी की गई। आभार महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ प्रगति जैन ने माना।