सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में सुनाएं अनुभव दी सीख
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करें। शासन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है और जो आपका सामाजिक दायित्व है उसका कड़ी मेहनत के साथ निर्वहन करें। उक्त आशय के विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय तूमैन के सेवानिवृत्त शिक्षक अजब सिंह परिहार ने बुधवार को स्थानीय मंगल पैलेस में विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित अपने विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पूर्व के समय में जब हमारी जिस विद्यालय में नियुक्ति हुई वह दूर होने के बावजूद भी हम विद्यालय पर रहकर अध्यापन कार्य इमानदारी से कराते थे,आज के दौर में तो साधन उपलब्ध है, शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का पालन करते रहे तो कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम को एक अन्य सेवानिवृत शिक्षिका शशि तिवारी ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जो कुछ भी कार्य करते हैं वह अपनी खुशी के लिए करते हैं। और हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनना चाहिए अपने कर्तव्य का पालन इमानदारी से करना चाहिए फिर किसी के डर की आवश्यकता नहीं होती।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला, डीपीसी राहुल शर्मा, एडीपीसी अनिल खंतवाल, वीईओ बलवीर बुंदेला, बीआरसी विनोद सिहारे प्राचार्य बीके बामोरिया, मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक मनोज भटनागर, सेवानिवृत शिक्षक अजब सिंह परिहार, श्रीमती शशि तिवारी अतिथियों का उपस्थित शिक्षकों द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यों में रुचि लेने एवं अपने पारिवारिक कर्तव्यों के निर्वहन,समाज सेवा के द्वारा सभी का सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका जैन द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।