Ujjain Mahakal Darshan: नए साल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यातायात पुलिस ने 12 प्रमुख मार्गों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है और 11 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पार्किंग प्लान को ध्यान में रखते हुए आएं, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। इसके अलावा, मंदिर क्षेत्र में प्रेशर पांइट भी चिन्हित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।
सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि श्री महाकालेश्वर मंदिर में भीड़ पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सके और नियंत्रण किया जा सके। यह योजना 30 दिसंबर से लागू हो सकती है, ताकि नए साल के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण प्रभावी तरीके से किया जा सके। ड्रोन कैमरों की मदद से सुरक्षा बलों को उच्चतम स्तर पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी और भीड़ को प्रबंधित करने में आसानी होगी।
नए साल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की पार्किंग व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है।
1. इंदौर, देवास और मक्सी से आने वाले वाहन:
• हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर पुल टर्निंग से कर्कराज पार्किंग और भील समाज धर्मशाला पार्किंग में पार्क होंगे।
• पार्किंग भरने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन और इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े होंगे।
2. बड़नगर से आने वाले वाहन:
• मोहनपुरा ब्रिज के नीचे, भेरूपुरा तिराहे के पास पार्क होंगे।
3. नागदा से आने वाले वाहन:
• साडू माता की बावड़ी, रातड़िया रोड पर कार्तिक मेला मैदान और तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
4. आगर से आने वाले वाहन:
• जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
पार्किंग भरने के बाद, प्रशांति धाम चौराहा के पास और शनि मंदिर मैदान को इमरजेंसी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यातायात पुलिस का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के मंदिर तक पहुंचाने के लिए इस व्यवस्था को लागू करेगी।
नए साल के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए विशेष यातायात प्रतिबंधों की व्यवस्था की गई है। 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा:
1. हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर
2. हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की तरफ
3. जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर
4. शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर
5. शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर
6. भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ
7. दौलतगंज से लोहे का पुल की ओर
इन प्रतिबंधों के अंतर्गत इन मार्गों पर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण सही तरीके से किया जा सके।
नए साल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पार्किंग से निकास मार्गों की व्यवस्था इस प्रकार होगी:
1. कर्कराज, भील समाज, नृसिंह घाट पार्किंग
• इन पार्किंग से वाहन नृसिंह घाट से भूखी माता होकर लालपुल टी से चिंतामन ब्रिज होते हुए इंदौर, भोपाल और देवास की ओर जा सकेंगे।
2. चारधाम मंदिर पार्किंग
• इन पार्किंग से वाहन जयसिंहपुरा से लालपुल टी होते हुए चिंतामन ब्रिज का उपयोग कर बाहर जाएंगे।
3. इम्पीरियल होटल के पीछे और मन्नत गार्डन पार्किंग
• इन पार्किंग से वाहन वाकणकर ब्रिज होते हुए दाउदखेड़ी की तरफ से बाहर जा सकेंगे।
4. हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़े वाहन
• ये वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी, नानाखेड़ा चौराहा होते हुए बाहर जा सकेंगे।
यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालुओं को पार्किंग से निर्बाध तरीके से बाहर जाने में कोई समस्या न हो।
नए साल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी:
1. इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन
• इन वाहनों को हरिफाटक चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
• ये वाहन मन्नत गार्डन और वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
2. बड़नगर, आगर और नागदा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन
• इन वाहनों को कार्तिक मेला मैदान, क्षेत्रीय तेली समाज के बगल में मैदान, और गुरुद्वारा की भूमि पर पार्क कराया जाएगा।
यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि दो पहिया वाहन आसानी से पार्क हो सकें और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।