महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रैप ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की है। आवेदक यश चावरे (रेगकीपर), वार्ड क्रमांक 79, जोन क्रमांक 21, विदूर नगर, इंदौर। आरोपी रोहित पथरोड (सहायक दरोगा), वार्ड क्रमांक 79, जोन क्रमांक 21, विदूर नगर, इंदौर। रिश्वत राशि: ₹5,000/-।
आरोपी, रोहित पथरोड, ने आवेदक यश चावरे से नवंबर और दिसंबर 2024 का वेतन निकालने और रेगकीपर के पद पर रहते हुए ड्राइवरी का कार्य करवाने के एवज में ₹5,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर, श्राजेश सहाय द्वारा शिकायत की सत्यता का परीक्षण किया गया। सत्यापन के उपरांत, आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
ट्रैप टीम के सदस्य
1. निरीक्षक राहुल गजभिये
2. सहायक निरीक्षक रेनू अग्रवाल
3. आरक्षक राकेश मिश्रा
4. आरक्षक विजय कुमार
5. आरक्षक शिव पाराशर
6. आरक्षक अनिल परमार
7. आरक्षक कमलेश तिवारी
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह सुनिश्चित करती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।