स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र सरकार ने नया साल से पहले करीब 90 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन ( Promotion ) का तोहफा दिया है। इनमें पी नरहरि और डॉ. नवनीत कोठारी को सचिव से प्रमुख सचिव और अविनाश लवानिया, प्रीती मैथिल, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, सुफिया फारूखी वली, इलैया राजा टी, अजय गुप्ता आदि 16 अफसरों को अपर सचिव से सचिव के पद पर प्रमोट किया है। 29 अफसरों को उप सचिव से अपर सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। अधिकांश अधिकारियों को प्रमोशन देने के बाद यथावत पदस्थ रखा गया है।
अधिकारी का नाम प्रमोशन के बाद पदस्थ
डॉ. नवनीत कोठारी पीएस पर्यावरण डीजी एप्को
पी नरहरि सचिव प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
प्रियंका दास अपर सचिव सचिव एमएसएमई
अविनाश लावानिया सचिव, मुख्यमंत्री एमडी आरडीसी
सूफिया फारूखी वली आयुक्त महिला बाल विकास, सचिव
अभिषेक सिंह सचिव ओएसडी, राज्य निर्वाचन आयोग
धनराजू एस ओएसडी आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर, सचिव
इलैया राजा टी सचिव मुख्यमंत्री, एमडी पर्यटन विकास निगम
प्रीती मैथिल, अपर सचिव सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
अजय गुप्ता संचालक कृषि कल्याण विकास
अमित तोमर पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक
श्रीकांत बनोठ आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश भोपाल
शैलबाला अंजना मार्टिन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग
वंदना वैद्य, अपर आयुक्त ओएसडी आदिवासी विकास
अनुभा श्रीवास्तव, अपर सचिव प्रमुख राजस्व आयुक्त, सचिव
प्रबल सिपाहा सचिव ओएसडी, एमपी पीएससी इंदौर
मनीष सिंह अपर सचिव सचिव परिवहन, एमडी सडक़ परिवहन निगम
सतेंद्र सिंह कलेक्टर कलेक्टर गुना, असवंर्गीय पद पर