विधानसभा वार विजन आधारित तैयार करें रोडमैप: CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर एवं नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विधायकों से कहा-वे अपने क्षेत्र के विकास का विजन डॉक्यूमेंट (रोडमैप) बनाएं। उन्होंने कहा-सभी विधायक क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर जनसंवाद करें।

CM Mohan Yadav बोले- योजनाओं से कोई वंचित न रहे

मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में समीक्षा करते हुए कहा-जनकल्याण अभियान के मिल रहे परिणामों का आकलन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए जरूरी है कि जनता के बीच जाएं, उनसे संवाद करें, उनकी समस्याएं जानें और निराकरण के लिए तुरंत कदम उठाएं। सीएम यादव ने वुर्चअली जुड़े मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए अधिकाधिक फील्ड दौरे करें। जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ दूरस्थ गांव (विशेषकर जनजातीय ग्राम) में रात्रि विश्राम करें। वहां ग्रामीणों से बात करें, उनकी कठिनाईयों का समाधान करें।

सभी संभागीय प्रभारी एसीएस जिलों की बैठक करेंगे

मुख्यमंत्री ने दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करें। जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म वस्त्र प्रदाय करें। किसी को भी सर्दी से कठिनाई न होने पाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक यदि चाहें, तो कोई नवाचार भी कर सकते हैं। ऐसी नवाचारी गतिविधियों को अमल में लाएं, जिससे जनता को अधिकतम लाभ हो। उन्होंने कहा कि अब सभी संभागों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव जिलेवार समीक्षा बैठक करेंगे। इससे सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख मांगों एवं संवदेनशील विषयों को रखने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स अब विधानसभावार समीक्षा बैठक करें। जिले के सभी विधायकों से चर्चा करें और उनके विधानसभा क्षेत्र का विजन डाक्यूमेंट बनाने में सहयोग भी करें।