Shivraj Cabinet: बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Shivraj Cabinet: कैबिनेट की बैठक आज 9:30 बजे संपन्न हुई जिसमे शिवराज द्वारा किसानो और छात्रों को लेकर बड़े फ़ैसले लिए गए है |मप्र विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवा दिन है |सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व शिवराज ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए |
Shivraj Cabinet: छात्रों को लेकर बड़ा फैसला
शिवराज कैबिनेट ने छात्रों को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा जनजातीय कार्य विभाग के 35 सीएम राइम्स योजना के अंतर्गत 45 माध्यमिक स्कूलों के निर्माण को मंजूरी दी गयी और आज से मप्र कार्य गुणवत्ता परिषद के अधिकारियो का पद नाम बदलकर अब यह महानिदेशक किया गया है |
Shivraj Cabinet: किसानो को लेकर बड़ा फैसला
किसानो के लिए सिवनी में सिंचाई परियोजना को 29.37 करोड़ की मंजूरी मिली है और इसी के साथ साथ चंदेरी में भी कुटीर सिंचाई परियोजना में 558.05 करोड़ को मंजूरी प्राप्त हुई । कृषि विभाग ने किसानो के कल्याण के लिए विविध आधारभूत संरचना के विकास में खर्च होने वाली राशी को 75 करोड़ की मंजूरी प्रदान की । नवकार कार्य परिषद गुणवत्ता ने मध्य प्रदेश के लिए पद में संशोधन करते हुए सार्वजनिक संपत्ति के बाद जूनी इंदौर की भूमि को 5 करोड़ से 40 लाख की कीमत पर देने की सहमति दी गई है |
साथ ही महिदपुर बस डिपो उज्जैन की भूमि को भी 6 करोड़ 29 लाख में देने की सहमति और जबलपुर में परिवहन विभाग की जमीन को 130 करोड़ 69 लाख की मंजूरी मिली है और साथ ही उत्तर प्रदेश के झांसी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की जमीन को देने का बड़ा फैसला लिया गया है।