Mahakal के दर्शन करने पहुंचीं ‘सिया के राम’ की सीता

स्वतंत्र समय, उज्जैन

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ( Mahakal ) मंदिर में शनिवार सुबह भस्म आरती के दौरान टीवी सीरियल सिया के राम की सीता बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने पहुंचीं। यहां उन्होंने लगभग 2 घंटे तक बाबा महाकाल की दिव्य आरती के दर्शन किए।

Mahakal में भस्म आरती के किए दर्शन

टीवी अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान शनिवार सुबह भस्म आरती में पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर ( Mahakal ) के दर्शन किए। ये पूजन पुजारी प्रशांत गुरु एवं पुजारी माधव गुरु ने संपन्न करवाया।  महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी ने बताया कि मदिराक्षी मुंडले एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टीवी इंडस्ट्री और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। मदिराक्षी ने साल 2019 में लोकप्रिय धारावाहिक ‘सिया के राम’ से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई।

अच्छी व्यवस्था के लिए प्रबंध समिति को दिया धन्यवाद

टीवी अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा। मदिराक्षी मुंडले भस्म आरती के बाद चांदी द्वारा से बाबा महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचीं। जहां पुजारी प्रशांत गुरु और माधव गुरु द्वारा उन्हें सम्मान के तौर पर ओढ़ाए गए बाबा महाकाल के वस्त्र से काफी खुश नजर आई।