नए साल की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए, वहीं पिकअप वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस हमले में कुछ जवान घायल भी हुए हैं, और शहीदों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
घात लगाकर किया हमला
नक्सलियों ने पहले से ही बारूदी सुरंग बिछा रखी थी। जैसे ही सुरक्षाबलों का वाहन उस इलाके से गुजर रहा था, नक्सलियों ने बम को सक्रिय कर दिया। जवानों से भरी पिकअप गाड़ी पूरी तरह से विस्फोट की चपेट में आ गई, जिससे 8 जवानों की जान चली गई। बस्तर के आईजी के मुताबिक, इस हमले में 9 लोग मारे गए, जिनमें 8 DRG जवान और एक सिविलियन (पिकअप वाहन का ड्राइवर) शामिल हैं।
संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान
जानकारी के अनुसार, जवानों का यह काफिला दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन के बाद वापस अपने कैंप लौट रहा था। उस समय यह हमला हुआ। दोपहर करीब 2.15 बजे जब जवान कुटरू क्षेत्र के ग्राम अम्बेली के पास पहुंचे, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। इससे पहले ही नक्सलियों ने उस क्षेत्र को बारूदी सुरंग से भर दिया था, जिससे यह हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया।
सरकार ने जताई नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता
घटना के बाद, छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बयान दिया और कहा, “नक्सलियों के खिलाफ जब भी बड़े ऑपरेशन होते हैं, वे ऐसी कायराना हरकतें करते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अपने कदम और तेज करेगी। हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं। इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
स्थिति पर सरकार की नजर
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर एंबुलेंस और सुरक्षाबल की अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं। घटना के बाद, नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी जारी है। इस हमले ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बढ़ते खतरे को उजागर किया है, जबकि राज्य सरकार ने उनके खिलाफ अभियान को तेज करने की बात कही है।