अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने 2024 के एस एंड पी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए वैश्विक परिवहन और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शीर्ष 10 रैंकिंग प्राप्त की है। 2023 के मुकाबले कंपनी ने इस बार अपनी रैंकिंग में तीन अंकों का सुधार किया है, जो इसकी प्रभावशाली प्रगति को दर्शाता है।
CSA: एक प्रभावशाली ग्लोबल रैंकिंग प्रणाली
एस एंड पी ग्लोबल CSA एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रभावशाली रैंकिंग प्रणाली है। इसमें कंपनियों के पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG) मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इस बार APSEZ ने 100 में से 68 अंक हासिल किए हैं, जो कंपनी की स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
97वें पर्सेंटाइल में स्थान
APSEZ को CSA रैंकिंग में 97वें पर्सेंटाइल में जगह मिली है। यह दर्शाता है कि कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में अपनी नीतियों और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाया है। 2023 के मुकाबले रैंकिंग में यह सुधार कंपनी की स्थिरता प्रयासों की सफलता की कहानी बयान करता है।
नए इनोवेशन की बदौलत कामयाबी
APSEZ के निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा, “जिम्मेदारी और इनोवेशन हमारी दीर्घकालिक सफलता के प्रमुख स्तंभ हैं। यह मान्यता हमारी स्थिरता और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी 2040 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सस्टेनेबिलिटी को अपने सभी परिचालनों में शामिल कर रही है।
APSEZ की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कॉर्पोरेट जगत में सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देने से वैश्विक स्तर पर न केवल पहचान मिलती है, बल्कि दीर्घकालिक सफलता भी सुनिश्चित होती है। यह उपलब्धि APSEZ के प्रयासों और नीतियों को एक प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत करती है।