तिरुपति मंदिर में टोकन के लिए मची अफरातफरी, भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें एक महिला मल्लिका भी शामिल हैं। वहीं, कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल तिरुपति के रुया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दर्शन टोकन के लिए उमड़ी थी भीड़

वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए मंदिर में 10 दिनों का विशेष आयोजन किया गया है। दर्शन टोकन लेने के लिए बुधवार को करीब 4,000 श्रद्धालु कतार में थे। भीड़ को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतारबद्ध होने की अनुमति मिलने पर स्थिति अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई।

पुलिस ने संभाली स्थिति, काउंटर पड़े कम

मौके पर पहुंची तिरुपति पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। हालांकि, भारी भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन द्वारा बनाए गए कई टोकन वितरण काउंटर पर्याप्त साबित नहीं हुए।तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के चेयरमैन बीआर नायडू ने हादसे पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने इस मामले पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और जल्द ही मीडिया को जानकारी देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हादसे के बाद मंदिर समिति ने तत्काल बैठक आयोजित की है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा।